Delhi NCR News: डीयू एनसीवेब में पंजीकरण का आज आखिरी दिन

दाखिले के लिए सोमवार को जारी होगी स्पेशल कटऑफअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए डीयू के नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में शनिवार को पंजीकरण का आखिरी दिन है। दाखिले के लिए बीए और बीकॉम प्रोग्राम में करीब 2800 सीट अभी भी खाली है। खाली सीट भरने के लिए एनसीवेब ने दोबारा से उम्मीदवारों को यह मौका दिया है। इच्छुक उम्मीदवार शनिवार रात 11:59 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे। उसके बाद किसी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा। एनसीवेब निदेशक प्रो. गीता भट्ट के अनुसार 29 सितंबर को दाखिले के लिए स्पेशल कटऑफ जारी होगी। उम्मीदवार 30 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे। केंद्र तीन अक्तूबर तक दाखिले को मंजूरी देंगे। वहीं, उम्मीदवार चार अक्तूबर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक फीस का भुगतान कर सकेंगे। एडमिशन पोर्टल पर बड़ी तादाद में कई उम्मीदवार दाखिला पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सके और कई उम्मीदवारों का दाखिला फीस भुगतान न करने के चलते अस्वीकार हो गया। इसको ध्यान में रखते हुए दोबारा से एनसीवेब का दाखिला पोर्टल पंजीकरण के लिए खोला गया है। साथ ही ऐसे उम्मीदवार जो दाखिला के लिए पंजीकरण कर चुके है। मगर, दाखिले की औपचारिकता को किसी कारण से पूरा नहीं कर पाएं वह भी इस अवधि में प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। एनसीवेब की निदेशक ने बताया कि बीए और बीकॉम प्रोग्राम में करीब 2800 सीट अभी भी खाली पड़ी है। बीए में ज्यादातर ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी की सीट खाली है। वहीं, बीकॉम में सभी श्रेणियों में सीट उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक दाखिले के लिए पंजीकरण नहीं किया था वह उम्मीदवार भी 27 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते है। एनसीवेब के 26 केंद्रों में बीए और बीकॉम प्रोग्राम की कक्षाएं सप्ताहांत और अवकाश के दिन आयोजित होती है। इसमें मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज जैसे नामचीन दूसरे कॉलेज भी शामिल है। इस बार एनसीवेब को बीए और बीकॉम प्रोग्राम की 15,200 सीट के लिए लगभग साढ़े 17 हजार आवेदन मिले थे। स्पेशल ड्राइव के बाद भी एनसीवेब के कुछ केंद्रों में अलग-अलग श्रेणी की सीट खाली रह गई है।

#TodayIsTheLastDayToRegisterForDUNCWEB. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: डीयू एनसीवेब में पंजीकरण का आज आखिरी दिन #TodayIsTheLastDayToRegisterForDUNCWEB. #VaranasiLiveNews