Pakistan: 'ऑपरेशन सिंदूर के समय बंकरों में छिपी थी PAK सेना', जरदारी का कबूलनामा; फिर हुई पाकिस्तान की किरकिरी
आतंकियों केपनाहगार पाकिस्तान को हमेशा से ही अपनीबुजदिल हरकतों के चलते वैश्विक मंच पर शर्मसार होनापड़ता है। ऐसे में एक बार फिर ऐसी स्थिति तब आई जब 'ऑपरेशन सिंदूर'के दौरान अपनी ताकत का झूठा बखान करने वाला नापाक पड़ोसी पाकिस्तान की सेना और उसके हालात को लेकर नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ।ये खुलासा किसी और ने नहीं खुद पाकिस्तान के राष्ट्रपतिआसिफ अली जरदारी ने कियाहै। पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी ने बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेनाबंकर में छिपी हुई थी।एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान जरदारी ने यह स्वीकार किया कि तनाव के हालात में पाकिस्तान की सेना बंकरों में छिपी हुई थी और उन्हें खुद भी बंकर में रहने की सलाह दी गई थी। Breaking News Pakistan's President Asif Ali Zardari aka Zarwari admitted in a public gathering that his military was hiding in the bunkers and advised him to hide inside the bunkers. Reply to India Prime Minister Modiquot;s @narendramodi remarks quot; Roti Khau Warna Goli Tho Hai Hequot;… pic.twitter.com/RRwxtfwErFmdash; Mir Yar Baloch (@miryar_baloch) December 27, 2025 ये भी पढ़ें:-Myanmar Elections: म्यांमार में तख्तापलट के पांच साल बाद जुंटा की निगरानी में चुनाव, पहले चरण की वोटिंग आज आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान और फिर ये बता दें किराष्ट्रपति जरदारी का यह बयान पाकिस्तान की कमजोर स्थिति को उजागर करता है। गंभीर आर्थिक संकट, बढ़ती महंगाई और कर्ज में डूबे पाकिस्तान के पास न तो मजबूत अर्थव्यवस्था है और न ही लंबी सैन्य तैयारी की क्षमता। ऐसे में पाकिस्तानी सेना के बंकरों में छिपने की बात यह दिखाती है कि पाकिस्तान अंदर से असुरक्षित और दबाव में है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत का एक्शन: 'ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रातको भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इस दौरान 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय और ट्रेनिंग सेंटर शामिल थे। इन जगहों से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी। ये भी पढ़ें:-Russia-Ukraine War: 'यूक्रेन ने नहीं माना शांति समझौता तो..', ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक से पहले पुतिन की चेतावनी पहलगाम आतंकी हमला, जब गई थी 26 निर्दोष लोगों की जान गौरतलब है कि 22 अप्रैल का वो काला दिन, जिसे भारतवासी आज भी नहीं भुला पा रहे। जगह थाजम्मू-कश्मीर का पहलगाम। जहां एक साथ कई आतंकियों ने वहां उपस्थित सभी पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी। इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान गई।इस घटना को बीते अबतीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन लोगों में नाराजगी और अपनों के खोने का गम अभी भी है।हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने उसी दिन ली और एक फोटो भी शेयर किया। अन्य वीडियो
#World #International #OperationSindoor #AsifAliZardari #PakistaniArmy #HiddenInBunkers #Pakistan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 09:00 IST
Pakistan: 'ऑपरेशन सिंदूर के समय बंकरों में छिपी थी PAK सेना', जरदारी का कबूलनामा; फिर हुई पाकिस्तान की किरकिरी #World #International #OperationSindoor #AsifAliZardari #PakistaniArmy #HiddenInBunkers #Pakistan #VaranasiLiveNews
