News Updates: CPI (माओवादी) पुनरुद्धार केस में NIA की कार्रवाई; CISF हटाने के लिए चीनी भाषा स्कूल पहुंचा कोर्ट

सीपीआई (माओवादी) पुनरुद्धार मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी पर आरोपपत्र दाखिल राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एएनआई ने प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के पुनरुद्धार से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। एनआईए ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के निवासी प्रियंशु कश्यप उर्फ निलेश के खिलाफ यह पूरक आरोपपत्र लखनऊ स्थित विशेष एनआईए अदालत में दाखिल किया। इससे पहले इस मामले में अजय सिंघल और विशाल सिंह के खिलाफ फरवरी और नवंबर 2025 में आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं। जांच एजेंसी के अनुसार यह मामला उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में माओवादी संगठन की कमजोर पड़ चुकी पकड़ को दोबारा मजबूत करने की साजिश से जुड़ा है। एनआईए के मुताबिक प्रियंशु संगठन का सक्रिय सदस्य था और दिल्ली क्षेत्र की एरिया सेल कमेटी तथा रोहतक की सब-जोनल कमेटी का प्रभारी था। जुलाई 2025 में उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया कि वह वैचारिक प्रचार, भर्ती और कैडर को संगठित करने में शामिल था। वह फर्जी पहचान के जरिए भूमिगत गतिविधियां चला रहा था और प्रतिबंधित साहित्य के प्रसार में भी उसकी भूमिका पाई गई। उसके पास से संगठन से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए, जिसके आधार पर उस पर आरोप तय किए गए हैं। चीनी भाषा स्कूल ने सीआईएसएफ को हटाने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया शहर के चाइनाटाउन इलाके में स्थित एक चीनी भाषा स्कूल के प्रबंधन ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। स्कूल प्रशासन ने याचिका दायर कर मांग की है कि परिसर में ठहरे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को जल्द हटाया जाए, ताकि पढ़ाई दोबारा शुरू की जा सके। स्कूल संचालक मोनिका लियू ने बताया कि सितंबर 2024 में दो महीने के लिए स्कूल भवन सीआईएसएफ को दिया गया था, लेकिन डेढ़ साल से अधिक समय बीतने के बावजूद जवान अब तक वहां रह रहे हैं। लियू के अनुसार, बार-बार पत्र लिखने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, जिससे मजबूर होकर अदालत की शरण लेनी पड़ी। स्कूल में कक्षा एक से दस तक के छात्रों को चीनी भाषा सिखाई जाती है और यहां करीब 20 से 30 विद्यार्थी पढ़ते हैं। यह स्कूल 1940 के दशक में स्थापित हुआ था और कोलकाता के चीनी समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक केंद्र माना जाता है। सीआईएसएफ के जवानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। स्कूल प्रशासन को उम्मीद है कि याचिका पर जल्द सुनवाई होगी और परिसर खाली होने के बाद कक्षाएं फिर शुरू हो सकेंगी। हैदराबाद:गैस रिफिलिंग केंद्र में भीषण आग हैदराबाद मंगलवार रात कुकटपल्ली के राजीव गांधी नगर स्थित एक गैस रिफिलिंग केंद्र में भीषण आग लग गई। गैस रिफिलिंग के दौरान अचानक गैस लीक होने से आग लगी। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जिससे सर्भा ने राहत की सांस ली। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

#IndiaNews #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 01:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



News Updates: CPI (माओवादी) पुनरुद्धार केस में NIA की कार्रवाई; CISF हटाने के लिए चीनी भाषा स्कूल पहुंचा कोर्ट #IndiaNews #National #VaranasiLiveNews