MI vs UPW Live Score: मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू, अमेलिया-कमालिनी क्रीज पर; यूपी ने जीता टॉस

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना आज डब्ल्यूपीएल में यूपी वारियर्स से हो रहा है। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। मुंबई के लिए अमेलिया केर और जी. कमालिनी ने पारी की शुरुआत की। मुंबई ने किया एक बदलाव यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान बताया कि हेली को आराम दिया गया है और उनकी जगह नताली को एकादश में जगह मिली है। मुंबई की टीम फिलहाल दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, यूपी ने अब तक जीत का खाता भी नहीं खेला है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11: यूपी वारियर्स: किरण नवगिरे, मेग लेनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लोए ट्रियोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। मुंबई इंडियंस: गुनालन कमालिनी (विकेटकीपर), एमेलिया केर, नताली सिवर ब्रंट, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन संजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शब्निम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।

#CricketNews #National #MiVsUpwLiveScore #UpwVsMiLiveMatch #UpwVsMiLiveScore #UpWarriorzVsMumbaiIndians #UpWarriorzVsMumbaiIndiansLive #UpWarriorzVsMumbaiIndiansLiveScore #UpWarriorzVsMumbaiIndiansWomenLiveScore #DelhiCapitalsWVsUpWarriorzW #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 18:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MI vs UPW Live Score: मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू, अमेलिया-कमालिनी क्रीज पर; यूपी ने जीता टॉस #CricketNews #National #MiVsUpwLiveScore #UpwVsMiLiveMatch #UpwVsMiLiveScore #UpWarriorzVsMumbaiIndians #UpWarriorzVsMumbaiIndiansLive #UpWarriorzVsMumbaiIndiansLiveScore #UpWarriorzVsMumbaiIndiansWomenLiveScore #DelhiCapitalsWVsUpWarriorzW #VaranasiLiveNews