Lucknow: सेवानिवृत्त होमगार्ड ने खुद को गोली से उड़ाया, ठुड्डी से होते हुए सिर के पार निकल गई गोली
लखनऊ केकृष्णानगर के कनौसी निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड मदन गोपाल वर्मा (65) ने रविवार सुबह लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली उनकी ठुड्डी से होते हुए सिर के आरपार निकल गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घरवालों का कहना है कि बीमारी से तंग आकर मदन गोपाल ने खुदकुशी की है। मदन गोपाल के बेटे अमित के मुताबिक रोज की तरह रविवार सुबह उनके पिता टहलने गए थे। 9:30 बजे तक वापस नहीं लौटे तो उन्हें तलाशना शुरू किया गया। इस बीच घर के बगल स्थित प्लॉट में खून से लथपथ उनका शव मिला। कमर में मफलर के सहारे उनकी बंदूक बंधी हुई थी। ये भी पढ़ें - चारबाग स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए बनेगा "होल्डिंग एरिया", सिटिंग से लेकर आराम करने तक होगी सुविधा ये भी पढ़ें - क्या रद्द होंगे बेसिक स्तर पर हुए प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के समायोजन बिना कार्यमुक्त किए बदल गए विद्यालय सूचना पाकर मौके पर कृष्णानगर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से कुछ नमूने जांच के लिए एकत्र किए और पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लिया। परिजनों के अनुसार, मदन गोपाल 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे और कुछ साल से बवासीर की बीमार से परेशान थे। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि परिजनों का कहना है कि बीमारी से तंग आकर मदन गोपाल ने आत्महत्या की है। परिवार में पत्नी राजेश्वरी वर्मा, बड़ा बेटा अमित पेशे से वकील हैं, बहू रंजना, छोटा बेटा आशीष कुमार इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत हैं।
#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:47 IST
Lucknow: सेवानिवृत्त होमगार्ड ने खुद को गोली से उड़ाया, ठुड्डी से होते हुए सिर के पार निकल गई गोली #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #VaranasiLiveNews
