काशी संवाद 2025 : सीआईआई, बीएचयू और समाज कल्याण विभाग यूपी के विकास की करेंगे चर्चा, जुटेंगे युवा

Kashi Samvad 2025: उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विशाल मानव संसाधन और नई विकासधारा के साथ भारत के समावेशी विकास का स्वाभाविक नेतृत्वकर्ता बनकर उभर रहा है। 2,43,286 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल, 75 जिलों और 24 करोड़ से अधिक की आबादी के साथ यह देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। विकास पर केंद्रित सरकार की प्राथमिकताओं के साथ, उत्तर प्रदेश के पास वन ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है। इन्हीं परिवर्तनशील प्रक्रियाओं के बीच बनारस आज भारत के विकास पुनर्जागरण का प्रतीक बन चुका है। बुनियादी ढांचे का तीव्र विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, बढ़ता पर्यटन और उद्यमिता की नई लहरये सब मिलकर उस प्रदेश की तस्वीर सामने रखते हैं जो तेजी से बदल रहा है, पर अपनी जड़ों से भी जुड़ा हुआ है। फिर भी, इस प्रगति के बीच हमें उस चुनौती को नहीं भूलना चाहिए जो हमारे सामने खड़ी है, यदि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनना है, तो विकास की कहानी समावेशी होनी ही होगी। ऐसा विकास, जो ग्रामीण समृद्धि को गहरा करे, और हर युवा को आगे बढ़ने का अवसर दे। यही पृष्ठभूमि काशी संवाद 2025 को विशेष महत्व देती है। 21–22 नवंबर को काशी में आयोजित होने वाला यह प्रथम राष्ट्रीय सामाजिक विकास सम्मेलन, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की साझेदारी से आयोजित हो रहा है। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि क्षेत्रीय आकांक्षाओं को राष्ट्र के समावेशी, न्यायपूर्ण और सतत विकास के लक्ष्यों के साथ जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन सकता है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी संवाद 2025 : सीआईआई, बीएचयू और समाज कल्याण विभाग यूपी के विकास की करेंगे चर्चा, जुटेंगे युवा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews