Weather: उत्तर भारत में हाड़ कंपाती सर्दी, पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट; कई राज्यों में एक हफ्ते तक सताएगा कोहरा

देश का पूरा उत्तर व पूर्वी इलाका हाड़ कंपाती ठंड की चपेट में है और फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक पहाड़ों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगह बर्फबारी भी होने का अनुमान है। मैदानी इलाकों में भी बारिश-बूंदाबांदी होने से कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति रहेगी। वहीं, एक सप्ताह तक उत्तर और पूर्व के कई राज्यों में घने से बेहद घना कोहरा मुश्किल बढ़ाएगा। ये भी पढ़ें:Delhi NCR Weather:कश्मीर और शिमला से ठंडा रहा एनसीआर, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री; अभी राहत नहीं हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार से अगले छह दिन बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 19 और 20 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का अधिक प्रभाव रहेगा। इस दौरान प्रदेश में ड्राई स्पेल टूटने की संभावना है। 16 से 21 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। पंजाब-हरियाणा में पारा जमाव बिंदु के करीब पंजाब और हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड जारी है और कई जगहों पर पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है। हरियाणा के हिसार में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शुक्रवार से एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। ऐसे में शुक्रवार से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। 16 से 18 जनवरी के दौरान आंशिक बादल छाएंगे। 19 से 22 जनवरी के दौरान बूंदाबांदी की संभावना है। ये भी पढ़ें:'भारत ने अपनी विविधता को बनाया लोकतंत्र की ताकत', कॉमनवेल्थ स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी हिमाचल में पांच डिग्री से नीचे पहुंचा रात का पारा हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में रात का पारा पांच डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। पांच जगह तापमान शून्य व तीन स्थानों पर माइनस में दर्ज किया गया। बिलासपुर में सुबह 9:30 बजे तक फोरलेन पर दृश्यता इतनी कम रही कि वाहन चालकों को दिन में ही हेडलाइट्स जलाकर सफर तय करना पड़ा।

#IndiaNews #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 05:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Weather: उत्तर भारत में हाड़ कंपाती सर्दी, पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट; कई राज्यों में एक हफ्ते तक सताएगा कोहरा #IndiaNews #National #VaranasiLiveNews