Health Tips: बाथरूम में फोन चलाने की आदत से बढ़ जाता है इस गंभीर बीमारी का जोखिम, पढ़ ले ये स्टडी
Phone Use In Toilet Danger:आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हम के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इन स्मार्ट फोन का अलगोरिदम ऐसा होता है कि लोग कई घंटों तक इस फोन पर समय बिता देते हैं। इसी कड़ी में बहुत से लोग घंटों टॉयलेट सीट पर बैठकर सोशल मीडिया स्क्रॉल करना या खबरें पढ़ना पसंद करते हैं। मगर विशेषज्ञों ने इस आदत को पाइल्स (हेमोरॉयड्स रोग) के बढ़ते जोखिम से जोड़ा है। अमेरिका के बेथ इजराइल डिकॉनेस मेडिकल सेंटर के एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है। पाइल्स गुदा या मलाशय क्षेत्र की सूजी हुई नसें होती हैं, जिससे दर्द और रक्तस्राव हो सकता है। इस स्टडी के अनुसार यह बीमारी सिर्फ अमेरिका में हर साल लगभग 40 लाख लोगों को डॉक्टर के पास ले जाती है। स्टडी बताती है कि टॉयलेट सीट पर बैठकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों में पाइल्स का खतरा काफी बढ़ जाता है, क्योंकि यह आदत अनजाने में टॉयलेट पर बिताए गए समय को बहुत लंबा खींच देती है। यह जोखिम खासकर युवाओं में अधिक देखा गया है। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#HealthFitness #National #HealthTips #BathroomPhoneUseHealthRisk #HealthRiskUsingPhoneInBathroom #PhoneUseInToiletDanger #HaemorrhoidsHealthTips #PilesPrevention #LifestyleHabitsPiles #ToiletHabitsHealth #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 11:34 IST
Health Tips: बाथरूम में फोन चलाने की आदत से बढ़ जाता है इस गंभीर बीमारी का जोखिम, पढ़ ले ये स्टडी #HealthFitness #National #HealthTips #BathroomPhoneUseHealthRisk #HealthRiskUsingPhoneInBathroom #PhoneUseInToiletDanger #HaemorrhoidsHealthTips #PilesPrevention #LifestyleHabitsPiles #ToiletHabitsHealth #VaranasiLiveNews
