एक और सानिया...एक और PAK क्रिकेटर का धोखा!: मिर्जा-शोएब के बाद अशफाक-वसीम चर्चा में; वजह एक- किसी और से अफेयर?

पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी दो बड़ी निजी कहानियां एक बार फिर चर्चा में हैं।पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम और उनकी पत्नी सानिया अशफाक के रिश्ते में आई दरार ने इस मुद्दे को तूल दिया है। इमाद वसीम ने जहां रविवार को पत्नी सानिया अशफाक से अलग होने की पुष्टि की थी। वहीं, अब सानिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इमाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी पाकिस्तानी क्रिकेटर से एक और सानिया को धोखा मिल चुका है। जी हांहम बात कर रहे हैं सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की। इस कपल ने 2024 में अलग होने की पुष्टि की थी। मतलब दो सानियाऔर दो पाकिस्तानी क्रिकेटर अलग हुए और वजह सिर्फ एक- किसी और महिला की क्रिकेटर के जीवन में एंट्री! हालांकि, इमाद वसीम की ओर से सानिया अशफाक के आरोपों का कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन अशफाक ने जो आरोप लगाए हैं, वह विचलित कर देने वाले हैं। नाम अलग, चेहरे अलग, लेकिन आरोपों और परिस्थितियों में चौंकाने वाली समानता- तीसरे व्यक्ति की मौजूदगी और बेवफाई के आरोप।

#CricketNews #Cricket #International #SanniaAshfaq #ImadWasim #DivorceControversy #PakistanCricket #SaniaMirza #ShoaibMalik #Extra-maritalAffair #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एक और सानिया...एक और PAK क्रिकेटर का धोखा!: मिर्जा-शोएब के बाद अशफाक-वसीम चर्चा में; वजह एक- किसी और से अफेयर? #CricketNews #Cricket #International #SanniaAshfaq #ImadWasim #DivorceControversy #PakistanCricket #SaniaMirza #ShoaibMalik #Extra-maritalAffair #VaranasiLiveNews