Amish Tripath: काशी में बोले लेखक अमीश- यहां लिखी गजनवी पर हुई हजार साल पुरानी सर्जिकल स्ट्राइक
Amish Tripathi in Varanasi: रामचंद्र सीरीज और द शिवा ट्राॅयोलॉजी जैसी प्रसिद्ध पौराणिक पुस्तकों के लेखक अमीश त्रिपाठी ने अगली किताब काशी में ही लिखी है। बुधवार को बीएचयू के काशी तमिल संगमम में पहुंचे अमीश ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि काशी में ही गजनवी पर हुई एक हजार साल पुरानी सर्जिकल स्ट्राइक लिखी है। अपनी आने वाली किताब चोल टाइगर्स को उन्होंने काशी के घाटों पर बैठकर लिखा है। उन्होंने बताया कि चोल सम्राट व शिव भक्त राजेंद्र चोल ने सोमनाथ मंदिर विध्वंस का बदला लेने के लिए महमूद गजनवी पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। उसकी हत्या कर दी थी। इस किताब में इसी का जिक्र किया गया है। उन्होंने बताया कि अब वह काशी और दक्षिण के संबंधों पर उपन्यास लिखेंगे। काशी पर शिव जी कृपा है, इसलिए यहां के रहस्यों पर किताब लिखने की इच्छा है। अमीश कहते हैं कि वह काशी आते रहते हैं। बताया कि यहां के घाटों पर अकेले बैठकर कहानियों में खुद को पाता हूं। लो प्रोफाइल होकर आता हूं और कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करता। अमीश ने कहा कि पांडियन राज्य में कन्नगी नाम की एक महिला के साथ अन्याय हुआ था। उनके तप और श्राप से वह शहर नष्ट हो गया। क्षमा-याचना के लिए पांडियन राजा काशी तक आए। हिमालय से पत्थर मंगवाकर गंगा में पवित्र किया गया। इसके बाद 2500 किमी दूर उन पत्थरों से मंदिर का पुनर्निर्माण कराया। इस पर भी किताब लिखूंगा।
#CityStates #Varanasi #AmishTripathi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 00:49 IST
Amish Tripath: काशी में बोले लेखक अमीश- यहां लिखी गजनवी पर हुई हजार साल पुरानी सर्जिकल स्ट्राइक #CityStates #Varanasi #AmishTripathi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
