UP: फिल्म में विलेन को देख मासूम बच्ची बोली- बैड टच करने वाले अंकल ऐसे ही दिखते हैं; पकड़ा गया आरोपी

शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में सात साल की बच्ची से स्कूल आने-जाने के दौरान रास्ता रोककर समुदाय विशेष का युवक अश्लील हरकत करता आ रहा था। कक्षा तीन की इस छात्रा ने परिजनों को बताया तो उन्हें ज्यादा समझ नहीं आया। टीवी पर एक फिल्म में बैड टच देखकर परिजनों को वैसा ही अपने साथ होना बताया तो परिजन हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचे। दो दिन टालने के बाद रविवार को हंगामे के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी अख्तर हिरासत में ले लिया। छात्रा की मां का डेढ़ साल पहले निधन हो चुका है। वह क्षेत्र के एक मोहल्ले में ननिहाल में मामा के साथ रहती है। परिजनों के मुताबिक वह सरकारी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल जाने और लौटने के दौरान पान की दुकान चलाने वाला अख्तर रास्ते में उसे रोककर अश्लील हरकतें करता था। रुपयों का लालच देते हुए बैड टच किया। उसकी बताई बात शुरू में परिजनों के ज्यादा समझ नहीं आई न उसके आरोपों पर भरोसा हुआ। 12 दिसंबर को आरोपी ने दोबारा की थी हरकत परिजनों के अनुसार, करीब पांच दिन पूर्व वे लोग साथ बैठकर फिल्म देख रहे थे। एक विलेन को देखकर बालिका बोली- गंदी हरकत करने वाले अंकल ऐसे ही दिखते हैं, लेकिन अंकल मोटे हैं। तब परिजनों को पूरा मामला समझ में आया। 12 दिसंबर को आरोपी के फिर हरकत करने पर बालिका ने घर आकर घटना बताई। बालिका के मामा ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। रविवार को हिंदू जागरण मंच के प्रांत विधि प्रमुख राजेश अवस्थी के साथ परिजन कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और बालिका के मामा की तहरीर पर आरोपी अख्तर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

#CityStates #Crime #Shahjahanpur #UttarPradesh #BadTouch #Molestation #Police #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 00:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: फिल्म में विलेन को देख मासूम बच्ची बोली- बैड टच करने वाले अंकल ऐसे ही दिखते हैं; पकड़ा गया आरोपी #CityStates #Crime #Shahjahanpur #UttarPradesh #BadTouch #Molestation #Police #VaranasiLiveNews