Chandigarh News: अबोहर में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, मेडिकल के बाद मामला थाने पहुंचा

अबोहर। थाना खुईयां सरवर के अंतर्गत एक गांव में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति पर दरिंदगी का आरोप है।बच्ची की मां ने बताया कि कल शाम उनकी बच्ची और गली के अन्य बच्चे पतंग उड़ाते हुए खेल रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने बहाने से बच्ची को अपने घर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। कुछ समय बाद बच्ची घर नहीं लौटने पर मां ने उसकी तलाश की। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी उसे अपने घर ले गया था। बच्ची को वापस लाकर देखा गया तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे। मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सुबह बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला चिकित्सक डॉ. शिल्पा ने उसका मेडिकल किया और जांच के लिए सैंपल भेजे। रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है।पुलिस ने बताया कि बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। संवाद

#A7-year-oldGirlWasBrutallyAssaultedInAbohar;TheCaseWasReportedToThePoliceAfterAMedicalExamination. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: अबोहर में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, मेडिकल के बाद मामला थाने पहुंचा #A7-year-oldGirlWasBrutallyAssaultedInAbohar;TheCaseWasReportedToThePoliceAfterAMedicalExamination. #VaranasiLiveNews