Health Tips: शरीर में पनप तो नहीं रही है कोई बड़ी बीमारी? समय पर पता लगाने में मदद करेंगे ये चार टेस्ट
ऑफिस का काम हो या घर की जिम्मेदारियां, हम सभी अपने जीवन मेंइतने व्यस्त हो गए हैं किस्वास्थ्य पर ध्यान देना ही भूल जाते हैं। लेकिन यही लापरवाही कई बार बड़ी बीमारियों का कारण बन जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार, सभी लोगों को सालभर में कम से कम एक बार कुछ बेसिक हेल्थ टेस्ट जरूर कराने चाहिए। ये टेस्ट न सिर्फ शरीर की अंदरूनी स्थिति के बारे में बताते हैं, बल्कि किसी गंभीर बीमारी के शुरुआती लक्षणों को भी समय रहते पकड़ लेते हैं। कई बार हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं बिना किसी लक्षण के बढ़ती रहती हैं और जब तक उनका पता चलता है, तब तक नुकसान काफी हो चुका होता है। इसलिए, समय-समय पर जांच कराना बहुत जरूरी हो जाता है। स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से लक्षण दिखाने शुरू होने से पहले ही बीमारियों का पता लगा सकते हैं, जिससे आपको निवारक उपाय करने में मदद मिलती है।
#HealthFitness #National #YearlyHealthCheckup #AnnualHealthCheckUp #LiverFunctionTest #किडनीफंक्शनटेस्ट #लिवरफंक्शनटेस्ट #सीबीसी #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:39 IST
Health Tips: शरीर में पनप तो नहीं रही है कोई बड़ी बीमारी? समय पर पता लगाने में मदद करेंगे ये चार टेस्ट #HealthFitness #National #YearlyHealthCheckup #AnnualHealthCheckUp #LiverFunctionTest #किडनीफंक्शनटेस्ट #लिवरफंक्शनटेस्ट #सीबीसी #VaranasiLiveNews
