World: US में भारतीय महिला की हत्या, पूर्व प्रेमी पर आरोप, भारत भागने की आशंका; म्यांमार में 6000 कैदी रिहा

अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में 27 वर्षीय भारतीय महिला निकिता गोदिशाला की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस का आरोप है कि इस हत्या को महिला के पूर्व बॉयफ्रेंड अर्जुन शर्मा ने अंजाम दिया और इसके बाद वह भारत भाग गया।निकिता एलिकॉट सिटी की रहने वाली थीं और2 जनवरी को लापता बताई गई थीं। हावर्ड काउंटी पुलिस के अनुसार, निकिता का शव कोलंबिया, मैरीलैंड में अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट से बरामद हुआ। उनके शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान थे। पुलिस ने बताया कि अर्जुन शर्मा ने ही पहले निकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कहा था कि उसने आखिरी बार 31 दिसंबर की शाम को निकिता को अपने अपार्टमेंट में देखा था। लेकिन जांच में सामने आया कि 2 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद ही वह अमेरिका छोड़कर भारत के लिए उड़ान भर चुका था।पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ प्रथम और द्वितीय श्रेणी की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जांचकर्ताओं का मानना है कि 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे के बाद निकिता की हत्या की गई। इस मामले में वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह निकिता के परिवार के संपर्क में है और हर संभव कांसुलर सहायता प्रदान कर रही है। साथ ही स्थानीय अमेरिकी अधिकारियों के साथ भी लगातार संपर्क में है।फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और अमेरिकी संघीय एजेंसियों के साथ मिलकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

#World #International #WorldUpdatesOf5Jan #WorldUpdates #WorldNewsInHindi #Pakistan #China #WestAsia #Politics #GlobalNewsInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 04:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: US में भारतीय महिला की हत्या, पूर्व प्रेमी पर आरोप, भारत भागने की आशंका; म्यांमार में 6000 कैदी रिहा #World #International #WorldUpdatesOf5Jan #WorldUpdates #WorldNewsInHindi #Pakistan #China #WestAsia #Politics #GlobalNewsInHindi #VaranasiLiveNews