World Updates: खैबर पख्तूनख्वा में क्वाडकॉप्टर हमले में 2 सैनिकों की मौत; खालिदा जिया की हालत बेहद गंभीर
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक सुरक्षा चौकी पर क्वाडकॉप्टर से हुए हमले में कम से कम दो अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने टैंक जिले के सदर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में स्थित टैंक जाम चेक पोस्ट को निशाना बनाने के लिए विस्फोटकों से भरे क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल किया। सैनिकों की पहचान हवलदार आसिफ और सिपाही हाशिम के रूप में हुई है। इस घटना में एक सूबेदार समेत दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हमले के तुरंत बाद घायल कर्मियों को चिकित्सा उपचार के लिए डेरा इस्माइल खान ले जाया गया। सुरक्षा बलों और पुलिस की भारी टुकड़ियों ने इलाके को घेर लिया और अपराधियों को पकड़ने के लिए एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। खालिदा जिया की हालत बेहद गंभीर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनके निजी डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति में अभी कोई सुधार नहीं है। 80 वर्षीय खालिदा जिया ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों ने देशवासियों से उनके लिए दुआ करने की अपील की है। फिलहाल उन्हें विदेश ले जाना संभव नहीं है।
#World #International #WorldUpdates #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #Politics #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 02:29 IST
World Updates: खैबर पख्तूनख्वा में क्वाडकॉप्टर हमले में 2 सैनिकों की मौत; खालिदा जिया की हालत बेहद गंभीर #World #International #WorldUpdates #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #Politics #VaranasiLiveNews
