World Stroke Day 2025: स्ट्रोक आने से पहले दिखते हैं ये चार संकेत, तीसरा वाला तो गलती से भी नजरअंदाज न करें
World Stroke Day 29 October:दुनिया में हर 4 मिनट में एक व्यक्ति की मौत स्ट्रोक से होती है। स्ट्रोक तब होता है जब मस्तिष्क के किसी हिस्से में रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है, जिससे मस्तिष्क की कोशिकाएं मरने लगती हैं। यह एक बेहद गंभीर समस्या है, जिसको बारे में सभी लोगों को जानना चाहिए। हर साल 29 अक्टूबर को 'वर्ल्ड स्ट्रोक डे' मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को ब्रेन स्ट्रोक के गंभीर खतरों और लक्षणों के प्रति जागरूक करना है। स्ट्रोक दुनिया भर में मृत्यु और विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि यदि इसके शुरुआती संकेतों को स्ट्रोक के पहले 60 मिनट के भीतर पहचान लिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है और दीर्घकालिक क्षति को कम किया जा सकता है। स्ट्रोक के लक्षणों को याद रखने के लिए एक सरल नियम है, 'FAST', जिसे गलती से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये संकेत अचानक और तेजी से दिखाई देते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाई बीपी, डायबिटीज और अनियंत्रित जीवनशैली के कारण अब यह समस्या सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रही है, बल्कि 30 से 40 वर्ष के युवाओं में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके लिए तत्काल जागरूकता और त्वरित कार्रवाई बहुत जरूरी है।
#HealthFitness #National #WorldStrokeDay29October #SymptomsOfStrokeFastRules #GoldenHourOfStroke #EarlySignsOfStrokeInYoungPeople #SaggingFaceStrokeSymptoms #DifficultyInSpeechStroke #WhatToDoImmediatelyInCaseOfStroke #StrokePreventionMeasures #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:31 IST
World Stroke Day 2025: स्ट्रोक आने से पहले दिखते हैं ये चार संकेत, तीसरा वाला तो गलती से भी नजरअंदाज न करें #HealthFitness #National #WorldStrokeDay29October #SymptomsOfStrokeFastRules #GoldenHourOfStroke #EarlySignsOfStrokeInYoungPeople #SaggingFaceStrokeSymptoms #DifficultyInSpeechStroke #WhatToDoImmediatelyInCaseOfStroke #StrokePreventionMeasures #VaranasiLiveNews
