World: नेपाल उच्च सदन के चुनाव में गठबंधन करेंगी सियासी पार्टियां, ओली और प्रचंड ने मिलाया हाथ

नेपाल में भंग हो चुकी प्रतिनिधि सभा में प्रतिनिधित्व करने वाली चार प्रमुख राजनीतिक पार्टियां 25 जनवरी को होने वाले आगामी राष्ट्रीय सभा चुनाव के लिए गठबंधन बनाने की तैयारी कर रही हैं। 4 मार्च को उच्च सदन के द्विवार्षिक सेवानिवृत्ति चक्र के अनुसार, राष्ट्रीय सभा के 18 सदस्य रिटायर होने वाले हैं। यह आंकड़ा 59 सदस्यीय उच्च सदन का एक तिहाई है और इन रिक्त सीटों को भरने के लिए चुनाव होंगे। इन पार्टियों में गठबंधन की उम्मीद नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल, नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी और मधेस पार्टियों के गठबंधन के बीच चुनाव रणनीति में समन्वय के लिए चर्चा चल रही है। कांग्रेस, यूएमएल और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के अनुसार, चर्चा इन 18 सीटों को चारों पार्टियों के बीच विभाजित करने पर केंद्रित है। इसमें कांग्रेस के लिए सात सीटें, यूएमएल के लिए छह, नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के लिए चार और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के लिए एक सीट का अस्थायी आवंटन है। कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को कभी भी अंतिम रूप दे सकती है। अंतरिम सरकार के तीन मंत्रियों का लिया गया इस्तीफा अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े तीन कैबिनेट मंत्रियों को पद से इस्तीफा देने का आदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो मंत्री मार्च में होने वाले आम चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, वे अंतरिम सरकार का हिस्सा नहीं रह सकते। सूत्रों के मुताबिक, कार्की ने ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री कुलमान घिसिंग, युवा एवं खेल मंत्री बाबलू गुप्ता और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जगदीश खरेल से इस्तीफा देने को कहा है।

#World #International #WorldNews #Nepal #KpSharmaOli #NepalUpperHouse #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 05:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: नेपाल उच्च सदन के चुनाव में गठबंधन करेंगी सियासी पार्टियां, ओली और प्रचंड ने मिलाया हाथ #World #International #WorldNews #Nepal #KpSharmaOli #NepalUpperHouse #VaranasiLiveNews