World: गाजा में अपने सैनिक भेजना चाहता है बांग्लादेश, अंतरराष्ट्रीय शांति बल का हिस्सा बनने की जताई इच्छा
बांग्लादेश ने गाजा में तैनात अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल में शामिल होने की इच्छा जताई है। वाशिंगटन में बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान ने अमेरिकी राजनयिकों के साथ बैठक में यह प्रस्ताव रखा। बांग्लादेशी सरकार के बयान के अनुसार, देश सैद्धांतिक रूप से इस शांति बल का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नवंबर के मध्य में एक प्रस्ताव पारित कर गाजा में इस अस्थायी बल की स्थापना को मंजूरी दी थी। अक्तूबर में संघर्ष विराम के बावजूद गाजा में मानवीय संकट बरकरार है और हिंसा जारी है।
#World #International #WorldNews #WorldNewsHindi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 04:36 IST
World: गाजा में अपने सैनिक भेजना चाहता है बांग्लादेश, अंतरराष्ट्रीय शांति बल का हिस्सा बनने की जताई इच्छा #World #International #WorldNews #WorldNewsHindi #VaranasiLiveNews
