World: बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग के दफ्तर-वीजा केंद्र पर सुरक्षा कड़ी; पाकिस्तान में 3.3 तीव्रता का भूकंप
बांग्लादेश में प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बढ़े तनाव के मद्देनजर भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीजा आवेदन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया) सैफुल इस्लाम ने कहा कि सुरक्षा के कड़े उपाय इसलिए लागू किए गए हैं ताकि "कोई तीसरा पक्ष स्थिति का फायदा न उठा सके"। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह से उपाशहर क्षेत्र में स्थित सहायक उच्चायोग कार्यालय, उसी इलाके में सहायक उच्चायुक्त के आवास और शोभनीघाट क्षेत्र में स्थित वीजा आवेदन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सुरक्षा बलों के जवान भी पूरी रात तैनात रहे। इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी की गुरुवार को हुई मौत के बाद, गणो अधिकार परिषद ने सहायक उच्चायोग कार्यालय की घेराबंदी करने का कार्यक्रम घोषित किया था। पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत में 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र (एनसीएमसी) ने बताया कि खुझदार जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र खुझदार शहर से करीब सत्तर किलोमीटर पश्चिम में था। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी इलाके से कोई चिंताजनक रिपोर्ट नहीं मिली है। तीन दिसंबर को भी खुझदार और सिबी जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। कबड्डी टूर्नामेंट में हिंसा, भारतीय मूल के 3 को जेल ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान हुई हिंसा के मामले में भारतीय मूल के तीन लोगों को कुल मिलाकर 11 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है। घटना, अगस्त 2023 में अल्वास्टन इलाके में हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। डर्बीशायर पुलिस के अनुसार, दमनजीत सिंह (35), बूटा सिंह (35) और राजविंदर ताखर सिंह (42) बड़े पैमाने पर हुई हिंसक झड़प में शामिल थे। बूटा सिंह को चार साल, दमनजीत सिंह को तीन साल चार महीने और राजविंदर ताखर सिंह को तीन साल 10 महीने की कैद सुनाई गई।
#World #International #WorldUpdates #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #Politics #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 06:27 IST
World: बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग के दफ्तर-वीजा केंद्र पर सुरक्षा कड़ी; पाकिस्तान में 3.3 तीव्रता का भूकंप #World #International #WorldUpdates #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #Politics #VaranasiLiveNews
