World Updates: PAK में PTI के प्रदर्शन से पहले रावलपिंडी में कड़ी सुरक्षा; तिब्बत में 3.5 तीव्रता का भूकंप
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और जमात-ए-इस्लामी द्वारा लियाकत बाग में संभावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर रावलपिंडी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ट्रिब्यून के मुताबिककानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रावलपिंडी भर में 1,300 से अधिक पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि तैनाती में दो पुलिस अधीक्षक, सात पुलिस उपाधीक्षक, 29 निरीक्षक और थाना अधिकारी, 92 वरिष्ठ अधिकारी और 340 कांस्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा, एलीट फोर्स कमांडो की सात टुकड़ियां, 22 रैपिड इमरजेंसी एंड सिक्योरिटी ऑपरेशंस कर्मी और दंगा-रोधी प्रबंधन विंग के 400 सदस्य तैनात किए गए हैं। यह भारी तैनाती पाकिस्तान में बढ़े राजनीतिक तनाव के मद्देनजर की गई है, जब पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना-II मामले में 17 साल की कैद की सजा सुनाई गई। सुरक्षा कर्मियों को रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले सहित दंगा रोधी उपकरण दिए गए हैं। भूकंप से हिला तिब्बत, 3.5 मापी गई तीव्रता राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार रविवार को तिब्बत में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी साझा करते हुए बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर भारतीय समयानुसार रात 8:29 बजे आया। "भूकंप की तीव्रता: 3.5, दिनांक: 21/12/2025, भारतीय समयानुसार रात 8:29:27 बजे, अक्षांश: 28.51 उत्तर, देशांतर: 87.57 पूर्व, गहराई: 10 किमी, स्थान: तिब्बत।" इससे पहले 5 दिसंबर को तिब्बत में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था। बता दें कि उथले भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं। इसका कारण यह है कि उथले भूकंपों से उत्पन्न भूकंपीय तरंगों को सतह तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन में अधिक कंपन होता है और इमारतों को अधिक नुकसान और अधिक जानमाल का नुकसान होने की संभावना रहती है। तिब्बती पठार विवर्तनिक प्लेटों के टकराव के कारण अपनी भूकंपीय गतिविधि के लिए जाना जाता है।
#World #International #WorldUpdates #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #Politics #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 01:19 IST
World Updates: PAK में PTI के प्रदर्शन से पहले रावलपिंडी में कड़ी सुरक्षा; तिब्बत में 3.5 तीव्रता का भूकंप #World #International #WorldUpdates #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #Politics #VaranasiLiveNews
