World: भारतवंशी डॉ. पद्मजा बनीं टेक्सास पोषण सलाहकार समिति की सदस्य; भारतवंशी शख्स की कनाडा में मौत
भारतीय मूल की चिकित्सक पद्मजा पटेल को टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने टेक्सास पोषण सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। पटेल एक सितंबर 2029 तक इस समिति में सेवाएं देंगी। गुजरात के मेडिकल कॉलेज ऑफ बड़ौदा से एमबीबीएस करने वाली पटेल ने अमेरिका में चिकित्सा प्रशिक्षण किया। वे नज हेल्थ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमेरिकन कॉलेज ऑफ लाइफस्टाइल मेडिसिन की अध्यक्ष हैं। इलाज में देरी से भारतवंशी शख्स की कनाडा में मौत कनाडा के एडमॉन्टन में भारतीय मूल के प्रशांत श्रीकुमार (44) की संभावित हृदयाघात से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, 22 दिसंबर को काम के दौरान सीने में दर्द होने पर प्रशांत को ग्रे नन्स कम्युनिटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां आपातकालीन कक्ष में आठ घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा। परिवार के अनुसार इस दौरान उन्हें कोई इलाज नहीं मिला। उनके पिता कुमार श्रीकुमार ने बताया कि दर्द असहनीय था। अगर समय पर इलाज मिल जाता, तो बेटे की जान बच सकती थी।
#World #WorldUpdates #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #Politics #NewsInHindi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 05:24 IST
World: भारतवंशी डॉ. पद्मजा बनीं टेक्सास पोषण सलाहकार समिति की सदस्य; भारतवंशी शख्स की कनाडा में मौत #World #WorldUpdates #AsiaNews #Pakistan #China #Europe #UsUk #WestAsia #Politics #NewsInHindi #VaranasiLiveNews
