World: उत्तर कोरिया का आरोप- दक्षिण कोरिया ने भेजे ड्रोन; US-पाकिस्तान के बीच आतंकवाद-रोधी सैन्य अभ्यास शुरू

उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि इस हफ्ते दक्षिण कोरिया ने उसकी सीमा में ड्रोन उड़ाए। उत्तर कोरिया की सेना का दावा है कि उसने इलेक्ट्रॉनिक युद्ध तकनीक का इस्तेमाल कर एक दक्षिण कोरियाई ड्रोन को मार गिराया, जिसमें कैमरे लगे थे। उत्तर कोरिया ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया और दक्षिण कोरिया को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। वहीं, दक्षिण कोरिया ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने ऐसे कोई ड्रोन नहीं उड़ाए और मामले की जांच की जा रही है। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संयुक्त आतंकवाद-रोधी सैन्य अभ्यास शुरू पाकिस्तान और अमेरिका ने पंजाब के खारियन जिले के पब्बी स्थित राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी केंद्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है। इंस्पायर्ड गैम्बिट–2026 नाम का यह अभ्यास दो सप्ताह तक चलेगा। इसका उद्देश्य आतंकवाद से निपटने के तरीकों को साझा करना, आपसी तालमेल बढ़ाना और दोनों देशों की सेनाओं की क्षमताओं को मजबूत करना है।

#World #International #WorldNews #DonaldTrump #IndiaPakistanConflict #Us #Uk #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 01:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: उत्तर कोरिया का आरोप- दक्षिण कोरिया ने भेजे ड्रोन; US-पाकिस्तान के बीच आतंकवाद-रोधी सैन्य अभ्यास शुरू #World #International #WorldNews #DonaldTrump #IndiaPakistanConflict #Us #Uk #VaranasiLiveNews