World: पाकिस्तान में इमरान खान समर्थक की पुलिस की कार्रवाई में मौत; मुनीर से मिले बांग्लादेशी वायुसेना प्रमुख

पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के खिलाफ सेना और सरकार की दमनपूर्वक कार्रवाई जारी है। ताजा घटना में पंजाब पुलिस की कार्रवाई में एक पीटीआई समर्थक की मौत हो गई है। पीटीआई ने यह दावा किया है। दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीटीआई विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। उससे पहले पंजाब पुलिस की कार्रवाई में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक समर्थक की गुरुवार को मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य को गिरफ्तार किया गया। हालांकि पंजाब पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार करने से इनकार किया और यह भी कहा कि खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक की मौत में उसकी कोई भूमिका नहीं है। खान की पार्टी ने दो साल पहले आम चुनावों में 'चुराए गए जनादेश' के विरोध में 8 फरवरी को एक बड़े प्रदर्शन की घोषणा पहले ही कर दी है। इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं, जब उन्हें पहली बार गिरफ्तार किया गया था। अप्रैल 2022 में उनकी सरकार गिरने के बाद खान के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।

#World #International #WorldNews #WorldNewsHindi #Pakistan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 02:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: पाकिस्तान में इमरान खान समर्थक की पुलिस की कार्रवाई में मौत; मुनीर से मिले बांग्लादेशी वायुसेना प्रमुख #World #International #WorldNews #WorldNewsHindi #Pakistan #VaranasiLiveNews