World: वेस्ट बैंक में फलस्तीनी घरों पर चला बुलडोजर; ममदानी सबवे स्टेशन में लेंगे न्यूयॉर्क मेयर पद की शपथ

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने कहा है कि देश की सीमा और संप्रभुता का किसी भी तरह से उल्लंघन किया गया तो उसका कड़ा और निर्णायक जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह बात बलूचिस्तान पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रतिभागियों से बातचीत के दौरान कही। मुनीर ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की बात दोहराई और बलूचिस्तान में हिंसा व अशांति खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही। उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय हालात पर चर्चा की और शांति बनाए रखने के लिए संवाद और कूटनीति को जरूरी बताया। प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि मौजूदा चुनौतियों के बीच मुस्लिम दुनिया में एकता और आपसी समझ बेहद अहम है। दोनों देशों ने आपसी रिश्तों को और मजबूत करने पर भी सहमति जताई। वेस्ट बैंक में फलस्तीनी घरों पर चला बुलडोजर, लोग बेघर वेस्ट बैंक के नूर शम्स शरणार्थी शिविर में बुधवार को फलस्तीनी अपने घरों को इस्राइली बुलडोजरों से टूटते हुए देखते रहे। यह कार्रवाई इस्राइली सेना की उस मुहिम का हिस्सा है, जो करीब एक साल से उत्तरी वेस्ट बैंक के शरणार्थी शिविरों में चल रही है। मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, इस अभियान के दौरान नूर शम्स, जेनिन और तुलकरम शिविरों में अब तक 850 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह ढहाई जा चुकी हैं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है और वे रिश्तेदारों के यहां या किराये के मकानों में रहने को मजबूर हैं। सेना ने वेस्ट बैंक के शरणार्थी शिविरों में कई घरों को गिरा दिया। बुलडोजर कार्रवाई के चलते हजारों फलस्तीनी परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। लोग इस कार्रवाई को दर्दनाक और अन्यायपूर्ण बता रहे हैं।इस्राइल का कहना है कि यह कार्रवाई हथियारबंद समूहों के खिलाफ है और सेना के रास्ते साफ करने के लिए घर तोड़े जा रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोग इसे घरों और यादों के उजड़ने का दर्द बता रहे हैं। ममदानी सबवे स्टेशन में लेंगे न्यूयॉर्क मेयर पद की शपथ जोहरान ममदानी 2026 की शुरुआत के साथ न्यूयॉर्क शहर के नए मेयर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। गुरुवार को उनके दो शपथ ग्रहण समारोह होंगे। पहला निजी समारोह आधी रात को मैनहट्टन के एक ऐतिहासिक सबवे स्टेशन ओल्ड सिटी हॉल में होगा। इसके बाद दोपहर में सिटी हॉल के बाहर एक सार्वजनिक ब्लॉक पार्टी और बड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा। ममदानी को न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स शपथ दिलाएंगी। भारत-ब्राजील के संबंधों में जुड़ेगा नया अध्याय फरवरी में आएंगे राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला भारत के साथ आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा फरवरी के दूसरे सप्ताह में नई दिल्ली की महत्वपूर्ण यात्रा पर आ रहे। सबसे खास बात है कि लूला के साथ ब्राजील का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आएगा, जो एशिया में ब्राजील की बढ़ती दिलचस्पी का स्पष्ट संकेत है। दोनों देशों ने आपसी व्यापार को 1.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। ब्राजील के उद्योगपतियों के लिए भारत ड्रीम मार्केट बन चुका है। इस दौरे का मुख्य फोकस उर्वरक, कृषि तकनीक, दलहन, कपास और पोल्ट्री जैसे क्षेत्रों पर रहेगा। ब्राजील को भारत में न केवल एक विशाल उपभोक्ता बाजार दिखता है, बल्कि उच्च तकनीक और निवेश के नए अवसर भी नजर आ रहे हैं। व्यापार से इतर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लूला के बीच संस्कृति, पर्यटन और खेल जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है। मर्कोसुर-भारत व्यापार समझौते के विस्तार पर भी काम चल रहा है, जो न केवल टैरिफ कम करेगा बल्कि व्यापार की अन्य बाधाओं को भी दूर करेगा। यह यात्रा दक्षिण-दक्षिण सहयोग के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। अमेरिका: गलत सजा काट रहे शख्स को मिली माफी अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में एक व्यक्ति को उसकी सजा अवैध पाए जाने के बाद राज्यपाल ने माफी दे दी है। यह फैसला उसके भाई को इसी तरह की राहत मिलने के कुछ हफ्तों बाद आया। मॉरिस टेलर को तय कानून से कहीं ज्यादा सजा दी गई थी। राज्यपाल टेट रीव्स ने कहा कि कानून के मुताबिक यह सजा गलत थी और न्याय के हित में उसे रिहा किया जा रहा है। आदेश के अनुसार मॉरिस टेलर को पांच दिन के भीतर जेल से छोड़ा जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि अगर किसी एक व्यक्ति के साथ भी अन्याय होता है, तो यह पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है।

#World #International #WorldNewsInHindi #AsiaNews #China #Us #Uk #WestAsia #WorldPolitics #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 04:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World: वेस्ट बैंक में फलस्तीनी घरों पर चला बुलडोजर; ममदानी सबवे स्टेशन में लेंगे न्यूयॉर्क मेयर पद की शपथ #World #International #WorldNewsInHindi #AsiaNews #China #Us #Uk #WestAsia #WorldPolitics #VaranasiLiveNews