AI-Guided Pregnancy: साइंस का चमत्कार, एआई की मदद से लौटी 19 साल से नि:संतान जोड़े की जिंदगी में खुशियां
मौजूदा समय में लाइफस्टाइल-खानपान में गड़बड़ी और कई प्रकार की प्रतिकूल पर्यावरणीय परिस्थियों के चलते क्रॉनिक बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। तनाव, नींद की कमी और प्रदूषण जैसी परिस्थितियां न सिर्फ हृदय रोग और डायबिटीज जैसी बीमारियों का कारण बन रही हैं, साथ ही पहले की तुलना में अब बांझपन (इंफर्टिलिटी) भी एक गंभीर वैश्विक समस्या बनती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, दुनियाभर में हर 6 में से 1 दंपत्ति को प्रजनन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दशकों में पुरुषों के स्पर्म काउंट में भी कमी आई है, जिसके कारण संतान सुख प्राप्त करना भी दंपत्तियों के लिए अब किसी कठिन परीक्षा से कम नहीं है। इसके अलावा महिलाओं में ओवुलेशन डिसऑर्डर, हार्मोनल असंतुलन और पीसीओएस जैसी समस्याएं भी बढ़ रही हैं, जो संतान प्राप्ति को और कठिन बना रही है। हालांकि इस संबंध में एक राहत और आशा भरी खबर सामने आ रही है। वैज्ञानिकों की टीम ने एआई की मदद लेते हुए 19 साल से नि:संतान जोड़े को गर्भधारण का सुख प्रदान किया है। इससे दुनियाभर में लाखों ऐसे दंपत्तियों के लिए आस जगी है।
#HealthFitness #International #ArtificialIntelligence #Ai-guidedSpermRecovery #InfertilityRiskFactors #AiPregnancy #आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस #एआईकीमददसेप्रेग्नेंसी #गर्भधारण #बांझपनकाखतरा #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 13:24 IST
AI-Guided Pregnancy: साइंस का चमत्कार, एआई की मदद से लौटी 19 साल से नि:संतान जोड़े की जिंदगी में खुशियां #HealthFitness #International #ArtificialIntelligence #Ai-guidedSpermRecovery #InfertilityRiskFactors #AiPregnancy #आर्टिफिशियलइंटेलिजेंस #एआईकीमददसेप्रेग्नेंसी #गर्भधारण #बांझपनकाखतरा #VaranasiLiveNews
