Health Alert: सर्दियों में रहें सावधान, ये छोटी सी गलती बढ़ा सकती है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

सर्दियों का मौसम लोगों का बेहद पसंदीदा होता है, हालांकि तापमान गिरने के साथ कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम भी बढ़ जाता है। इस दौरान सेहत को लेकर हम सभी को विशेष सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता होती है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए ठंड का सीजन और भी चुनौतीपूर्ण होता है। इस मौसम में निमोनिया, सांस की समस्या, ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ने का खतरा रहता है। डॉक्टर बताते हैं, सर्दियों में ठंड बढ़ने के साथ ही शरीर पर इसका सीधा असर पड़ता है, इसलिए इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी समस्या बन सकती है। बढ़ती ठंड के कारण रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है। ऐसी स्थिति में दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिसपर अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो हार्ट अटैक तक का खतरा बढ़ सकता है। यही कारण है कि विशेषज्ञ सभी लोगों को ठंड से बचाव करते रहने और सेहत को लेकर सावधानी बरतते रहने की सलाह देते हैं।

#HealthFitness #National #ColdWaterBathDisadvantages #WinterHealthMistake #StrokePrevention #ब्रेनस्ट्रोक #स्ट्रोककाखतरा #सर्दियोंमेंठंडेपानीसेनहाना #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Alert: सर्दियों में रहें सावधान, ये छोटी सी गलती बढ़ा सकती है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा #HealthFitness #National #ColdWaterBathDisadvantages #WinterHealthMistake #StrokePrevention #ब्रेनस्ट्रोक #स्ट्रोककाखतरा #सर्दियोंमेंठंडेपानीसेनहाना #VaranasiLiveNews