Cancer Risk: ब्रेस्ट कैंसर से बचना है? डॉक्टर ने बताए इसके दो शॉर्टकट, आप भी जान लीजिए
दुनियाभर में पिछले कुछ वर्षों में जिन बीमारियों ने लोगों को सबसे ज्यादा परेशान किया है, कैंसर और हृदय रोग उनमें प्रमुख हैं। कैंसर के मामले जिस तेजी से बढ़े हैं, उसने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए चिंता और भी बढ़ा दी है। पहले माना जाता रहा था कि कैंसर उम्र बढ़ने के साथ होने वाली बीमारी है, हालांकि अब 20 से कम उम्र वाले, यहां तक कि बच्चे भी इसका शिकार देखे जा रहे हैं। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन कैंसर का खतरा हाल के दशकों में तेजी से बढ़ा है। अमर उजाला में प्रकाशित एक रिपोर्ट में हमने जानकारी दी थी किभारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भारतीय महिलाओं में बढ़ती इस समस्या को लेकर गंभीर चिंता जताई है। आईसीएमआर ने एक हालिया अध्ययन में इस बात की पुष्टि की है कि ब्रेस्ट कैंसर भारत में महिलाओं को होने वाले तीन प्रमुख कैंसर में से एक है। 50 से ज्यादा उम्र की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका तीन गुना अधिक होती है। क्या समय रहते कुछ ऐसे तरीके अपनाए जा सकते हैं जो स्तन कैंसर के खतरे को कम कर सकें आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।
#HealthFitness #National #BreastCancerPrevention #BreastCancerSymptoms #WomenHealth #ब्रेस्टकैंसर #स्तनकैंसर #स्तनकैंसरसेबचाव #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 12:34 IST
Cancer Risk: ब्रेस्ट कैंसर से बचना है? डॉक्टर ने बताए इसके दो शॉर्टकट, आप भी जान लीजिए #HealthFitness #National #BreastCancerPrevention #BreastCancerSymptoms #WomenHealth #ब्रेस्टकैंसर #स्तनकैंसर #स्तनकैंसरसेबचाव #VaranasiLiveNews
