Arthritis Risk: महिलाओं में आर्थराइटिस का खतरा पुरुषों से अधिक, पर क्यों? यहां जानिए सबकुछ विस्तार से

आर्थराइटिस-जोड़ों में दर्द की समस्या, सभी उम्र के लोगों में देखी जा रही है। कुछ दशकों पहले तक इसे बस उम्र बढ़ने के साथ होने वाली दिक्कतों के तौर पर जाना जाता था हालांकि अब कम उम्र के लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं। सुबह उठते ही जोड़ों में जकड़न, सीढ़ियां चढ़ते समय घुटनों में दर्द, या हाथ-पैरों की उंगलियों में सूजन को अक्सर आप नजरअंदाज कर देते हैं तो ये गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है। ये आर्थराइटिस (Arthritis) के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। शोध बताते हैं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में आर्थराइटिस का खतरा कहीं अधिक है। यह सिर्फ उम्र या कैल्शियम की कमी का मामला नहीं, बल्कि हार्मोनल बदलाव, इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रियाएं और जीवनशैली से जुड़ी समस्याएं भी इसका खतरा बढ़ाने वाली हो सकती हैं। क्या आप जानते हैं कि महिलाओं में आर्थराइटिस का खतरा पुरुषों की तुलना में अधिक होता है

#HealthFitness #National #ArthritisInWomen #ArthritisKyuHotaHai #ArthritisMenVsWomen #WhatCausesArthritis #महिलाओंमेंआर्थराइटिस #आर्थराइटिसकाखतरा #महिलाओंमेंगठिया #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Arthritis Risk: महिलाओं में आर्थराइटिस का खतरा पुरुषों से अधिक, पर क्यों? यहां जानिए सबकुछ विस्तार से #HealthFitness #National #ArthritisInWomen #ArthritisKyuHotaHai #ArthritisMenVsWomen #WhatCausesArthritis #महिलाओंमेंआर्थराइटिस #आर्थराइटिसकाखतरा #महिलाओंमेंगठिया #VaranasiLiveNews