रूसी टैंकरों पर हमला: पुतिन की चेतावनी- यूक्रेन का समुद्री संपर्क खत्म कर देंगे; ड्रोन हमले के बाद बढ़ा तनाव

काला सागर में रूस की शैडो फ्लीट के दो टैंकरों पर यूक्रेन के पानी के नीचे चलने वाले ड्रोन हमलों के बाद रूस-यूक्रेन संघर्ष खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। कारण है कि यूक्रेन के इस हमले के बादअबरूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बड़ी चेतावनी दी है। पुतिन ने कहा कियदि ऐसे हमले जारी रहे तो रूस यूक्रेन को पूरी तरह समुद्र से काटसकता है। रूसी एजेंसी टीएएसएस के अनुसार, पुतिन ने इन हमलों को 'समुद्री डकैती'करार देते हुए उन देशों के जहाजोंपर भी जवाबी कदम की धमकी दी है जो यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं। पुतिन ने कहा कि रूस के तेल टैंकरों परयूक्रेन के हमले समुद्री डकैती हैं। रूस अब यूक्रेन के बंदरगाहों और वहांआने-जाने वाले जहाजोंपर अपने हमले बढ़ाएगा। बता दें कि बीते कुछ दिनों से इस संघर्ष में नया मोड़ तब आया जब यूक्रेन का भी रूस पर हमला तेज हो गया है।पिछले शुक्रवार और शनिवार को यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) और नौसेना ने मिलकर 'सी बेबी'समुद्री ड्रोन से रूस के दो टैंकरों पर हमला किया। ये भी पढ़ें:-वेनेजुएला पर अमेरिका सख्त: ट्रंप ने चेताया- अब जमीन पर भी होंगे हमले, कैरिबियन सागर में हमलों के बाद बढ़ा तनाव रूस के तेल परिवहन पर बड़ा असर इन हमलों को लेकरयूक्रेन के सूत्रों के मुताबिक दोनों टैंकरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है और वे अब काम करने लायक नहीं बचे। इस वजह से रूस के तेल परिवहन पर बड़ा असर पड़ेगा। हालांकि ये दोनों टैंकरदोनों टैंकर पहले से ही प्रतिबंधों की सूची में थे। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है किरूस सैकड़ों टैंकरों का इस्तेमाल करता है, जिनमें कई अलग-अलग देशों के झंडों के नीचे चलते हैं, ताकि वह प्रतिबंधों के बावजूद तेल बेच सके। वहीं यूक्रेन के हमले में निशाना बनाए गए 'विराट',जिसे अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ पहले ही प्रतिबंधित कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर'कैरोस'जो रूसी कच्चा तेल ले जाता है। ये भी पढ़ें:-Donald Trump: 'अमेरिका में सोमाली नहीं चाहिए, अपने देश लौटकर उसे ठीक करें'; ट्रंप की प्रवासियों को दो टूक विराट पर दो दिन में दो बार हुए हमले गौरतलब है कि रूस टैंकर 'विराट' परपर दो दिन में दो बार हमला हुआ। तुर्कियने बताया कि जहाजपर आग लगी थी, लेकिन क्रू ने जहाजछोड़ने की जरूरत नहीं बताई। वहीं दूसरा टैंकर कैरोस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और 25 क्रू मेंबरों को निकालकर सुरक्षित ले जाया गया। दोनों हमले तुर्कियके समुद्री क्षेत्र से बाहर हुए।

#World #International #Russia-ukraineWar #VladimirPutin #VolodymyrZelensky #UkrainianAttacks #BlackSea #BlackSeaAttacks #DroneAttacks #Russia'sWarning #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 08:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रूसी टैंकरों पर हमला: पुतिन की चेतावनी- यूक्रेन का समुद्री संपर्क खत्म कर देंगे; ड्रोन हमले के बाद बढ़ा तनाव #World #International #Russia-ukraineWar #VladimirPutin #VolodymyrZelensky #UkrainianAttacks #BlackSea #BlackSeaAttacks #DroneAttacks #Russia'sWarning #VaranasiLiveNews