Australia: वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट के शौचालय में आई समस्या; बोतल में पेशाब करने के लिए मजबूर हुए यात्री

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की एक फ्लाइट से अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां यात्रियों को यात्रा के दौरानशर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब टॉयलेट खराब हो जाने के कारण उन्हें बोतलों में पेशाब करनी पड़ी। यह घटना पिछले हफ्ते बाली (इंडोनेशिया) से ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया) आ रही फ्लाइट में हुई। यह फ्लाइट बोइंग 737 मैक्स 8 विमान से संचालित हो रही थी और गुरुवार दोपहर डेनपसार से रवाना हुई थी। उड़ान के समय एक पिछला टॉयलेट पहले से ही मरम्मत के चलते बंद था। लेकिन यात्रा के दौरान बाकी टॉयलेट भी खराब हो गए, जिससे यात्रियों को 6 घंटे की उड़ान में टॉयलेट की सुविधा नहीं मिली। यात्रियों ने बताया अपना अनुभव विमान में हुए इस कृत्य के बारे में यात्रियों नेसोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान एक यात्री ने कहा किआखिरी तीन घंटे बेहद मुश्किल भरे थे। कुछ लोगों को बोतल में पेशाब करना पड़ा, तो कई यात्री बदबू और असहजता से परेशान दिखे। ये भी पढ़ें:-PM Modi Xi Jinping Meet: 10 महीने बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात; आज दुनिया की नजर तियानजिन पर बुदुर्ग महिलाको करना पर दिक्कत का सामना यात्री ने बताया स्थिति इतनी खराब हो गई किएक बुजुर्ग महिला के खुद को नहीं रोक पाने की वजह से वह सार्वजनिक रूप से पेशाब कर बैठीं, जिससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। वहीं एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट के बीच में ही सभी टॉयलेट काम करना बंद कर दिए। बाकी समय हमें बोतल में या फिर पहले से गंदे टॉयलेट में ही पेशाब करने को कहा गया। यह अपमानजनक और तनावपूर्ण था। ये भी पढ़ें:-Tariff Row Explained: क्या क्वाड सम्मेलन के लिए भारत नहीं आएंगे ट्रंप; किस बात पर खीझकर लगाया मनमाना टैरिफ एयरलाइन ने मांगी माफी हालांकि मामे मेंवर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने माफी मांगते हुए कहा कि वे यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद प्रकट करते हैं और प्रभावित लोगों को फ्लाइट क्रेडिट दिया जाएगा। एयरलाइन ने अपने स्टाफ की भी सराहना की जिन्होंने इस मुश्किल स्थिति को संभालने की कोशिश की। ऑस्ट्रेलियाई ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन ने इस घटना की आलोचना करते हुए इसे यात्रियों और क्रू के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतराबताया।

#World #International #VirginAustralia #ToiletProblem #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 09:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Australia: वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट के शौचालय में आई समस्या; बोतल में पेशाब करने के लिए मजबूर हुए यात्री #World #International #VirginAustralia #ToiletProblem #VaranasiLiveNews