गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर और मथुरा ने जीते अपने-अपने मैच; VIDEO
जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से 52वीं सीनियर महिला स्टेट चैंपियनशिप सुपर लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को नोनहरा थाना क्षेत्र के बरतर में हुआ। पहला मैच मिर्जापुर और मऊ के बीच खेला गया जिसमें मऊ ने 37-22 के अंतर से मिर्जापुर को हरा दिया। गाजीपुर और अलीगढ़ के बीच हुआ दूसरा मैच काफी दिलचस्प रहा। इसमें गाजीपुर ने 35-32 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के तीसरे मैच में वाराणसी ने आसानी से बाजी मारी। वाराणसी ने 44-16 से गौतमबुद्ध नगर को पराजित कर दिया। चौथा मैच गोरखपुर और जौनपुर के बीच हुआ जिसमें जौनपुर ने 47-27 के बड़े अंतर से गोरखपुर को हराया। पांचवें मैच में बागपत और मऊ 26-26 से बराबरी पर रहे। अंतिम मैच मथुरा और जौनपुर के बीच हुआ जिसमें मथुरा ने 33-30 के अंतर से जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जो अलग-अलग जोन से हैं। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी, विधायक डाॅ. विरेंद्र यादव, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। पर्यवेक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह मौजूद थे।
गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर और मथुरा ने जीते अपने-अपने मैच; VIDEO #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:52 IST
गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर और मथुरा ने जीते अपने-अपने मैच; VIDEO #VaranasiLiveNews
