मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला: सहमे हुए लोग...चारों ओर सन्नाटा और अस्थिरता; अब क्या होगा बड़ा सवाल?
अमेरिका की तरफ से वेनेजुएला में की गई कार्रवाई और फिरराष्ट्रपति निकोलेस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला में चारों तरफ सन्नाटा और डर का माहौल है। अमेरिकी सेना द्वारामादुरो को बंधक बनाकरअमेरिका ले जाने के बाद लोग डर, चिंता और कुछ जगहों पर राहत की मिली-जुली भावनाओं में दिखे। राजधानी काराकस मेंरविवार को भीजिंदगी सामान्य नहीं हो पाई। मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि शहर मेंकई दुकानें, रेस्टोरेंट और चर्च बंद रहे। सड़कों पर लोग कम दिखे और जो थे, वे मोबाइल देखते या खाली नजरों से इधर-उधर ताकते नजर आए। अमेरिकी कार्रवाई के बाद77 साल के डेविड लील पार्किंग अटेंडेंट का काम करने पहुंचे, लेकिन सड़कों की हालत देखकर समझ गए कि ग्राहक नहीं आएंगे। इतना ही नहीं राष्ट्रपति भवन के पास की सड़कें पूरी तरह से सुनसान थीं और वहां हथियारबंद लोग तैनात थे। ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिरअब वेनेजुएलाकी सत्ता किसके हाथ में है क्या अमेरिका वेनेजुएला को चलाएगा और क्या आम नागरिकों की मुश्किलें और बढ़ेंगी ये भी पढ़ें:-US-Venezuela Row: 'बात नहीं मानी तो मादुरो से भी बुरा अंजाम होगा', डेल्सी रोड्रिगेज को ट्रंप की खुली धमकी अमेरिका की कार्रवाई ने नया अध्याय खोल दिया बता दें किवेनेजुएला में राजनीतिक संकट कोई नई बात नहीं है। साफ शब्दों में कहे तो वेनेजुएलाराजनीतिक संकट का आदी रहा है, लेकिन शनिवार रात अमेरिका की सैन्य कार्रवाई ने हालात को बिल्कुल नया मोड़ दे दिया। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मादुरो को बंधक बनाने के बाद कहा था कि अमेरिका स्थिरता आने तक वेनेजुएला को चलाएगा। हालांकि बाद में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका सीधे शासन नहीं करेगा, लेकिन तेल उद्योग पर नियंत्रण के जरिए दबाव बनाएगा। रुबियो ने कहा कि मौजूदा सरकार अवैध है और अमेरिका चाहता है कि वेनेजुएला पूरी तरह बदले, लेकिन यह तुरंत नहीं होगा। मादुरो की गिरफ्तारी, फिरलोगों में डर और भावनाएं वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को अमेरिका द्वारा बंधक बनाए जाने के बादकई लोग उनकी हालत देखकर भावुक हो गए। रिटायर्ड महिला नेली गुटिरेजने कहा कि वह दुखी हैं और ईश्वर से ताकत मांग रही हैं। वह चर्च गईं, लेकिन वह भी बंद था। हालांकिकुछ लोग मादुरो के खिलाफ थे, लेकिन डर के कारण खुशी नहीं मना पा रहे। मजदूर डैनियल मेडाला ने कहा कि लोग डरते हैं कि कहीं फिर से दमन न हो जाए।
#World #International #Venezuela #UsIntervention #VenezuelaSituation #DonaldTrump #NicolásMaduro #Caracas #VenezuelaNews #FearAmongThePeople #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 06:17 IST
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला: सहमे हुए लोग...चारों ओर सन्नाटा और अस्थिरता; अब क्या होगा बड़ा सवाल? #World #International #Venezuela #UsIntervention #VenezuelaSituation #DonaldTrump #NicolásMaduro #Caracas #VenezuelaNews #FearAmongThePeople #VaranasiLiveNews
