US: वेनेजुएला पर पहला जमीनी हमला, ड्रग्स तस्करी वाला बंदरगाह तबाह; ट्रंप का दावा- सभी नाव और पूरा इलाका ध्वस्त
अमेरिका ने वेनेजुएला में ड्रग्स की तस्करी किए जाने वाले बंदरगाह पर हमला किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने उन सभी नावों और उस पूरे इलाके को ध्वस्त कर दिया, जहां से ये अवैध कारोबार संचालित होता था। माना जा रहा कि निकोलस मादुरो सरकार पर दबाव बनाने के अभियान के तहत यह पहली ऐसी अमेरिकी कार्रवाई है, जो वेनेजुएला की जमीन पर की गई है। अमेरिका कीपहली बार जमीनी कार्रवाई डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने वेनेजुएला में पहली बार जमीनी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे डॉक (बंदरगाह) पर हमला किया, जहां कथित तौर पर ड्रग्स से लदी नावों को तैयार किया जाता था। इसे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाने की वॉशिंगटन की मुहिम में बड़ा कदम माना जा रहा है। ट्रंप ने यह बयान इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फ्लोरिडा में मुलाकात के दौरान दिया। इससे पहले उन्होंने पिछले सप्ताह एक रेडियो इंटरव्यू में भी इस ऑपरेशन का संकेत दिया था। पूरा इलाका तबाह, अब वहां कुछ नहीं: ट्रंप ट्रंप ने अपने बयान में कहा, 'जहां ड्रग्स से भरी नावों को लोड किया जाता था, उस डॉक इलाके में जबरदस्त विस्फोट हुआ। हम पहले नावों को निशाना बना रहे थे और अब हमने उस इलाके को ही खत्म कर दिया। अब वह जगह मौजूद नहीं है।' ट्रंप ने दावा किया किउस बंदरगाह क्षेत्र में एक बड़ा विस्फोट हुआ, जहां नावों में ड्रग्स लादे जाते हैं। इसलिए हमने सभी नावों पर हमला कियाऔर उस पूरे क्षेत्र पर भी हमला किया है। JUST IN: The United States has conducted its first land strike against Venezuela, according to President Donald Trump.Reporter: You mentioned in a radio interview did the military do that Trump: There was a major explosion in the dock area where they load the boats up… pic.twitter.com/XMIZf1vT2qmdash; Collin Rugg (@CollinRugg) December 29, 2025 ये भी पढ़ें:ईरान को कड़ी चेतावनी:'परमाणु कार्यक्रम फिर शुरू किया तो कुचल देंगे', नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान बोले ट्रंप ताजा ऑपरेशन की अधिक जानकारी नहीं यह बयान इस बात का पहला संकेत है कि ड्रग तस्करी के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई अब समुद्र से आगे बढ़कर वेनेजुएला की जमीन तक पहुंच गई है। इससे पहले अमेरिकी हमले कैरेबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नावों को निशाना बनाने तक सीमित थे। मालूम हो किसितंबर की शुरुआत से अब तक संदिग्ध ड्रग तस्करी वाली नावों पर किए गए 29 हमलों में कम से कम 105 लोग मारे गए हैं। अमेरिका पहले ही वेनेजुएला से आने-जाने वालेतेल टैंकरों पर नाकेबंदी कर चुका है, ताकि मादुरो सरकार की आय पर रोक लगाई जा सके। ये भी पढ़ें:Hamas:'हथियार नहीं डाले तो भुगतना पड़ेगा', हमास को ट्रंप की दो टूक; नेतन्याहू से मुलाकात के बाद सख्त संदेश वेनेजुएला की प्रतिक्रिया नहीं,आधिकारिक पुष्टि भी नहीं इस पूरे मामले पर वेनेजुएला सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, अमेरिकी सेना, रक्षा विभाग (पेंटागन) या सीआईए ने ने भी जमीन पर किसी हमले की सार्वजनिक पुष्टि नहीं की है।अमेरिकी अधिकारियों ने भी ताजा ऑपरेशन को लेकर अब तक अधिक जानकारी साझा नहीं की है। ये भी पढ़ें:US: अमेरिका ने वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाया, मादुरो के परिवार और सहयोगियों पर लगाए नए प्रतिबंध अन्य वीडियो
#World #International #UsActionAgainstVenezuela #UsArmyAttackOnPort #UsArmyVenezuela #VenezuelaUsClash #AmericaVenezuelaConflict #DonaldTrumpOnVenezuela #VenezuelaPort #VenezuelaDrugTrafficking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 04:18 IST
US: वेनेजुएला पर पहला जमीनी हमला, ड्रग्स तस्करी वाला बंदरगाह तबाह; ट्रंप का दावा- सभी नाव और पूरा इलाका ध्वस्त #World #International #UsActionAgainstVenezuela #UsArmyAttackOnPort #UsArmyVenezuela #VenezuelaUsClash #AmericaVenezuelaConflict #DonaldTrumpOnVenezuela #VenezuelaPort #VenezuelaDrugTrafficking #VaranasiLiveNews
