Trump PC: वेनेजुएला सैन्य कार्रवाई को ट्रंप ने बताया ऐतिहासिक, कहा- शांति स्थापित होने तक हम करेंगे संचालन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुएवेनेजुएला में हुई सैन्य कार्रवाई कीजानकारी साझा की। मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने बताया कि जब तक उचित और सुरक्षित सत्ता हस्तांतरण नहीं हो जाता, तब तक हम देश (वेनेजुएला) का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि हवा, जमीन और समुद्र का इस्तेमाल करके एक शानदार हमला किया गया। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से ऐसा हमला नहीं देखा गया था। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'यह अमेरिकी इतिहास में अमेरिकी सैन्य शक्ति और क्षमता का सबसे आश्चर्यजनक, प्रभावी और शक्तिशाली प्रदर्शनों में से एक था।'ट्रंपने आगे कहा कि हम वेनेजुएला के महान लोगों के लिए शांति, स्वतंत्रता और न्याय चाहते हैं, और इसमें वेनेजुएला के वे लोग भी शामिल हैं, जो अब संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे हैं और अपने देश लौटना चाहते हैं। यह उनकी मातृभूमि है। राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा किहम यह जोखिम नहीं उठा सकते कि कोई और वेनेजुएला पर कब्जा कर ले, जिसके मन में वेनेजुएला के लोगों का भला ना हो। हमने दशकों से ऐसा देखा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। खबर लगातार अपडेट हो रही है
#World #International #DonaldTrump #TrumpPressConference #UsVenezuelaConflict #UsPresidentDonaldTrump #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:26 IST
Trump PC: वेनेजुएला सैन्य कार्रवाई को ट्रंप ने बताया ऐतिहासिक, कहा- शांति स्थापित होने तक हम करेंगे संचालन #World #International #DonaldTrump #TrumpPressConference #UsVenezuelaConflict #UsPresidentDonaldTrump #VaranasiLiveNews
