US Politics: ट्रंप बोले- सुबह निर्वासन की गंध बहुत पसंद; भड़के इलिनोइस के गवर्नर बोले- तानाशाह बनने की चाह...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को शिकागो में नेशनल गार्ड के जवानों और आव्रजन एजेंटों को भेजने की धमकी को और तेज करते हुए सोशल मीडिया पर एक पैरोडी तस्वीर साझा की। यह तस्वीर फिल्म एपोकैलिप्स नाउ से प्रेरित थी, जिसमें आग का गोला और उड़ते हुए हेलीकॉप्टर दिखाए गए। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर लिखा, 'मुझे सुबह-सुबह निर्वासन की गंध बहुत पसंद है। शिकागो को पता चलने वाला है कि उसे डिपार्टमेंट ऑफ वॉर क्यों कहा जाता है।' इस पोस्ट में ट्रंप ने फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की 1979 की वियतनाम युद्ध पर आधारित डायस्टोपियन फिल्म के मशहूर डायलॉग 'मुझे सुबह-सुबह नेपलम की गंध बहुत पसंद है।' की नकल की। तस्वीर में ट्रंप शिकागो की स्काईलाइन के सामने दिख रहे हैं और फिल्म के किरदार लेफ्टिनेंट कर्नल किलगोर (रॉबर्ट डुवैल द्वारा अभिनीत) से मिलती-जुलती टोपी पहनी हुई है। ये भी पढ़ें:Bangladesh:बीएनपी ने कहा- भीड़ हिंसा सबसे बड़ी समस्याओं में से एक, दक्षिणपंथी ताकतों का उभार भी चिंता का विषय दरअसल, ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें रक्षा मंत्रालय का नाम बदलकर युद्ध मंत्रालय करने का प्रस्ताव है। हालांकि, इसके लिए कांग्रेस की मंजूरी जरूरी है। प्रित्जकर ने ट्रंप को तानाशाह बनने की चाह रखने वाला बताया ट्रंप की इस धमकी का इलिनोइस के गवर्नर और डेमोक्रेट जेबी प्रित्जकर ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रपति एक अमेरिकी शहर के खिलाफ युद्ध छेड़ने की धमकी दे रहे हैं। यह मजाक नहीं है, यह सामान्य नहीं है।' प्रित्जकर ने ट्रंप को तानाशाह बनने की चाह रखने वाला बताया। उन्होंने आगे कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप कोई ताकतवर व्यक्ति नहीं हैं, वह एक डरे हुए व्यक्ति हैं। इलिनोइस किसी तानाशाह बनने की चाह रखने वाले व्यक्ति से नहीं डरेगा।' पहले भी डेमोक्रेट नेतृत्व वाले शहरों में नेशनल गार्ड तैनात कर चुके हैं ट्रंप ट्रंप पहले भी लॉस एंजिलिस, वाशिंगटन डीसी और कुछ अन्य डेमोक्रेट नेतृत्व वाले शहरों में नेशनल गार्ड और संघीय एजेंसियां तैनात कर चुके हैं। अब शिकागो को भी उसी सूची में शामिल करने की धमकी दी गई है। उन्होंने यहां तक कहा कि बाल्टीमोर, न्यू ऑरलियन्स और पोर्टलैंड जैसे शहरों में भी 'प्रदर्शनकारियों को खत्म करने' के लिए फोर्स भेजी जा सकती है। ये भी पढ़ें:Venezuela:'वेनेजुएला की संप्रभुता पर नहीं आने देंगे आंच'; मादुरो बोले- अमेरिका के किसी भी हमले का जवाब देंगे स्थानीय नेताओं ने ट्रंप के कदम को बताया असांविधानिक कानूनी विशेषज्ञों और स्थानीय नेताओं का कहना है कि ट्रंप का यह कदम असांविधानिक है और शह-राज्य सरकारें अदालत में इसका विरोध करेंगी। वहीं, ट्रंप ने हाल ही में खुद कहा था कि उनके पास नेशनल गार्ड की तैनाती के मामले में असीमित शक्तियां है। ट्रंप ने पिछले महीने कहा था 'मैं तानाशाह नहीं हूं। लेकिन अगर अपराध रोकना है तो लोग कहते हैं वह जो चाहे कर सकते हैं।' उन्होंने दावा किया कि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं। अगर मुझे लगता है कि देश खतरे में है, और इन शहरों में खतरा है, तो मुझे जो करना है कर सकता हूं।

#World #International #America #Chicago #DonaldTrump #JbPritzker #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US Politics: ट्रंप बोले- सुबह निर्वासन की गंध बहुत पसंद; भड़के इलिनोइस के गवर्नर बोले- तानाशाह बनने की चाह... #World #International #America #Chicago #DonaldTrump #JbPritzker #VaranasiLiveNews