US: ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी का संदिग्ध मृत मिला, आत्महत्या करने की आशंका
बीते दिनों ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी कर दो लोगों की जान लेने वाला संदिग्ध मृत पाया गया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध न्यू हैंपशायर के एक गोदाम में गुरुवार शाम मृत पाया गया। माना जा रहा है कि आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। जांचकर्ताओं का मानना है कि संदिग्ध ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के साथ ही हाल ही में ब्रुकलिन में एमआईटी के प्रोफेसर की भी हत्या की थी। हालांकि दोनों घटनाओं में क्या संबंध है, इस बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया। ब्राउन यूनिवर्सिटी की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई बीते शनिवार को ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई थी और नौ अन्य लोग घायल हुए थे। इस मामले की जांच गुरुवार को तब बदल गई, जब अधिकारियों ने कहा कि वे ब्राउन में हुई सामूहिक गोलीबारी और बोस्टन के पास दो दिन बाद हुए हमले के बीच संबंध की जांच कर रहे हैं, जिसमें मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नूनो एफजी लोरेइरो की मौत हो गई थी। हालांकि एफबीआई ने कहा था कि उसे दोनों मामलों के बीच के लिंक की कोई जानकारी नहीं है। ये भी पढ़ें-EU Ukraine Loan:यूक्रेन को 90 अरब यूरो का ब्याज-मुक्त कर्ज, ईयू का फैसला; सैन्य और आर्थिक मदद को मिली मंजूरी आमतौर पर मास शूटिंग के आरोपी आत्महत्या कर लेते हैं सेवानिवृत्त एफबीआई एजेंट कैथरीन श्वाइट का कहना है कि मास शूटिंग और लक्ष्य बनाकर किए गए हमलों में, हमलावर आमतौर पर खुद को मार लेते हैं या पुलिस उन्हें मार देती है या गिरफ्तार कर लेती है। उन्होंने कहा कि जब वे भाग निकलते हैं, तो उन्हें ढूंढने में समय लग सकता है। साल 2013 के बोस्टन मैराथन बम धमाके में, जांचकर्ताओं को इसे अंजाम देने वाले दो भाइयों को पकड़ने में चार दिन लगाए थे। 2023 के एक मामले में, आर्मी रिजर्विस्ट रॉबर्ट कार्ड 18 लोगों को मारने और मेन के लेविस्टन में 13 अन्य लोगों को घायल करने के दो दिन बाद मृत पाया गया था। सितंबर में रूढ़िवादी राजनीतिक हस्ती चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी व्यक्ति ने यूटा वैली यूनिवर्सिटी के कैंपस में हमले के लगभग डेढ़ दिन बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं लुइगी मैंगियोन, जिसने पिछले साल मैनहट्टन में यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के आरोपों में खुद को निर्दोष बताया था, उसे पांच दिन बाद पेंसिल्वेनिया के एक मैकडॉनल्ड्स से गिरफ्तार किया गया था।
#World #International #Us #UsShooting #BrownUniversity #BrownUniversityShooting #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 08:34 IST
US: ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी का संदिग्ध मृत मिला, आत्महत्या करने की आशंका #World #International #Us #UsShooting #BrownUniversity #BrownUniversityShooting #VaranasiLiveNews
