Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स जारी होने से पहले अमेरिकी न्याय विभाग पर बढ़ा दबाव, जानें क्या है वजह

अमेरिका के हाउस ऑफ डेमोक्रेट्स ने गुरुवार को एपस्टीन फाइल्स से जुड़ी 68 नई तस्वीरें जारी कीं। इन तस्वीरों में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के दिग्गज बिल गेट्स और भाषा विज्ञानी नोम चॉमस्की एपस्टीन समेत कई महिलाओं के साथ नजर आए।इस बीच अमेरिकी न्याय विभाग के ऊपर दबाव बढ़ता जा रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट में कई सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि न्याय विभाग के भीतर निराशा बढ़ती जा रही है क्योंकि वह जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी हजारों पन्नों की फाइलों को शुक्रवार को जारी किए जाने से पहले संपादित करने की प्रक्रिया में तेजी से जुटा है। रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में दस्तावेजों को संपादित करना जरूरी है और थैंक्सगिविंग के हफ्ते से हर वकील के पास दस्तावेजों की संख्या 1,000 से अधिक हो सकती है। सूत्र का कहना है कि यह एक समय लेने वाला काम है जो हो सकता है कि आखिरी समय तक खिंच जाएगा। कार्यकारी और कानूनी गोपनीयता, पीड़ितों की सुरक्षा और अन्य चिंताओं से जुड़ी संवेदनशीलताएं वकीलों की ओर से संभावित संपादनों के संबंध में लिए जाने वाले फैसलों को प्रभावित कर सकती हैं।कई सूत्रों ने बताया कि न्याय विभाग के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग में एपस्टीन मामले पर काम कर रहे वकीलों का भी मानना है कि उन्हें इस बारे में स्पष्ट या व्यापक निर्देश नहीं मिल रहे हैं कि कानून के तहत अधिकतम जानकारी कैसे उपलब्ध कराई जाए। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि खुफिया विशेषज्ञों को एपस्टीन दस्तावेजों को संसाधित करने के लिए अपने लगभग सभी अन्य काम छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन कुछ वकीलों ने इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।सीएनएन के अनुसार, कांग्रेस के एक अधिनियम ने ट्रंप प्रशासन को एपस्टीन से संबंधित दस्तावेजों का विशाल भंडार- जिसमें ग्रैंड जूरी रिकॉर्ड से लेकर एफबीआई फाइलें और न्याय विभाग की आंतरिक चर्चाएं शामिल हैं- शुक्रवार तक जारी करने का आदेश दिया है। वहीं, ट्रंप प्रशासन महीनों से पारदर्शिता का वादा करता रहा है लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाया है। यह स्थिति इशारा करती है कि एपस्टीन फाइलों की पारदर्शिता से जुड़ी लगातार बनी हुई राजनीतिक समस्या शुक्रवार की समय सीमा के साथ खत्म नहीं हो सकती है।सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को जो कुछ भी सार्वजनिक होगा, उसमें अभी भी बड़े पैमाने पर काट-छांट की जाएगी- पारदर्शिता की यह कमी अमेरिकी जनता की ओर से लगातार जांच-पड़ताल का विषय बनी रह सकती है। संबंधित वीडियो

#World #International #UsJusticeDepartment #EpsteinFile #DonaldTrump #JeffreyEpstein #TrumpAdministration #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 10:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स जारी होने से पहले अमेरिकी न्याय विभाग पर बढ़ा दबाव, जानें क्या है वजह #World #International #UsJusticeDepartment #EpsteinFile #DonaldTrump #JeffreyEpstein #TrumpAdministration #VaranasiLiveNews