US Immigration: अमेरिका का 30 से ज्यादा देशों पर यात्रा प्रतिबंध, इमिग्रेशन नीति पर ट्रंप की इतनी सख्ती क्यों?

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इमिग्रेशन पर सख्ती करते हुए अपनेट्रैवल प्रतिबंध कादायरा और अधिक बढ़ा दिया है। अब यह पाबंदी 30 से ज्यादा देशों पर लागू हो गई है। यह फैसला थैंक्सगिविंग वीकेंड के दौरान दो नेशनल गार्ड जवानों पर गोलीबारी के मामले में एक अफगान नागरिक की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है। बता दें किइससे पहले जून में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर पूरी तरह रोक लगाने और सातदेशों पर आंशिक पाबंदी लगाने का एलान किया था। ऐसे में अबअब इस सूची को और बड़ा कर दिया गया है। मामले में ट्रंप प्रशासन का कहना है कि जिन देशों पर ट्रैवल बैन लगाया गया है, वहां भ्रष्टाचार बहुत ही ज्यादाहै, पहचान और नागरिक दस्तावेजभरोसेमंद नहीं हैं, आपराधिक रिकॉर्ड की सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती, कई लोग वीजाअवधि खत्म होने के बाद भी अमेरिका में रुक जाते हैं, कुछ देश अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार करते हैं और कई जगह सरकार व सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है, जिससे यात्रियों की ठीक से जांच करना मुश्किल हो जाता है। ये भी पढ़ें:-Trump: ट्रंप ने पांच और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध, इनके नागरिकों के अमेरिका में घुसने पर लगी रोक किन 12 देशों पर पहले से पूरी पाबंदी थी बात अगर उन 12 देशों की करें, जिनपर पहले से ही पाबंदी थी उनमें अफगानिस्तान, म्यांमार (बर्मा), चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन का नाम शामिल है। अब नए फैसले के तहतइन पांच देशों पर भी पूरी रोक लगा दी गई है, जिनमेंबुर्किना फासो, माली, नाइजर, साउथ सूडान और सीरिया का नाम शामिल है। इसके अलावाफलस्तीनी अथॉरिटी द्वारा जारी यात्रा दस्तावेजरखने वाले लोगों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। पूरी पाबंदी में बदले गए आंशिक रोक वाले देश इतना ही नहीं लाओस और सिएरा लियोन पर अब पूरी पाबंदी लागू कर दी गई है, जो पहले आंशिक रोक में थे। वहीं बात अगर उन देशों की करें, जिनपर आंशिक पाबंदी जारी रहेगी, उनमेंपहले सेबुरुंडी, क्यूबा, टोगो और वेनेजुएला का नाम शामिल है। वहींनई सूची में 15 देशों का नाम जोड़ा गया है। इनमेंअंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेनिन, कोट डी आइवर, डोमिनिका, गैबॉन, गाम्बिया, मलावी, मॉरिटानिया, नाइजीरिया, सेनेगल, तंजानिया, टोंगा, जाम्बिया और जिम्बाब्वे का नाम शामिल है। वहीं तुर्कमेनिस्तान के नागरिकों पर गैर-आप्रवासी वीज़ा की पाबंदी हटा ली गई है क्योंकि इस देश ने अमेरिका के साथ सहयोग बढ़ाया है। ये भी पढ़ें:-कैसा होगा भारत-इथियोपिया संबंधों का भविष्य: PM मोदी ने पेश किया रोडमैप; इन तीन अहम क्षेत्रों में बढ़ेगा सहयोग किसे मिलेगी छूट, ये भी समझिए गौरतलब है कि इस नए आदेश में सख्ती के अलावा के कुछ छूट का भी जिक्र किया गया है।इस नए आदेश में अमेरिका के स्थायी निवासियों (ग्रीन कार्ड धारकों), पहले से वैध वीजारखने वालों, खिलाड़ियों, राजनयिकों और कुछ विशेष वीजाश्रेणियों को छूट दी गई है।साथ ही उन लोगों को भी अनुमति मिल सकती है जिनकी एंट्री को अमेरिका के राष्ट्रीय हित में माना जाएगा।हालांकि पारिवारिक आधार पर मिलने वाले कुछ वीजनियमों को सख्त किया गया है, लेकिन हर मामले की अलग-अलग जांच के बाद छूट संभव होगी। अन्य वीडियो

#World #International #DonaldTrump #ImmigrationPolicy #TravelBan #TrumpAdministration #Trump'sCrackdown #AmericanPolicy #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US Immigration: अमेरिका का 30 से ज्यादा देशों पर यात्रा प्रतिबंध, इमिग्रेशन नीति पर ट्रंप की इतनी सख्ती क्यों? #World #International #DonaldTrump #ImmigrationPolicy #TravelBan #TrumpAdministration #Trump'sCrackdown #AmericanPolicy #VaranasiLiveNews