Oil Tanker Seizure: अमेरिका दो रूसी नागरिकों को करेगा रिहा, तीन भारतीयों समेत अन्य के भविष्य पर संशय बरकरार
रूस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि अमेरिकी सेना ने जिस तेल टैंकर को अपने कब्जे में लिया था, उससे दो रूसी नागरिकों को रिहा करने के लिए अमेरिकी मान गया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस फैसले का स्वागत किया है। हालांकि, जहाज पर मौजूद तीन भारतीय नागरिकों समेत चालक दल के अन्य सदस्यों के भविष्य को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। मामले में अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बुधवार को उत्तरी अटलांटिक में रूसी झंडे वाले टैंकर 'मैरिनेरा' (पूर्व नाम बेला 1) को जब्त कर लिया था। इस जहाज पर कुल मिलाकर 17 यूक्रेनी, छह जॉर्जियाई, तीन भारतीय और दो रूसी नागरिक सवार थे। रूस ने ट्रंप का आभार जताया रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने बताया कि उनके अनुरोध पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों रूसी नागरिकों को रिहा करने का फैसला लिया है। जखारोवा ने कहा, "हम इस फैसले का स्वागत करते हैं और अमेरिकी नेतृत्व का आभार जताते हैं।" मंत्रालय ने कहा कि वे अपने नागरिकों की जल्द घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, रूसी बयान में भारतीयों या अन्य देशों के नागरिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। ये भी पढ़ें:India-Gemany Ties :अहमदाबाद में होगी पीएम मोदी और जर्मन चांसलर की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी पर होगी चर्चा रूस ने की अवैध कार्रवाई बंद करने की मांग रूसी विदेश मंत्रालय की यह बयान मॉस्को द्वारा वाशिंगटन से समुद्री नेविगेशन की स्वतंत्रता पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने और उसकी 'नव-उपनिवेशवादी' प्रवृत्तियों को सख्ती से खारिज करने के एक दिन बाद आई है। गुरुवार को रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हम वाशिंगटन से अंतरराष्ट्रीय समुद्री नियमों का पालन करने और मैरिनेरा टैंकर जैसे जहाजों के खिलाफ अवैध कार्रवाई बंद करने की मांग करते हैं।" अमेरिका ने क्या कहा दूसरी ओर, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया कि टैंकर को अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा गया है। अमेरिका इसे वेनेजुएला शैडो फ्लीट से संबंधित जहाज बताया, जिसने कथित तौर पर अपने पुराने नाम बेला 1 के तहत प्रतिबंधित तेल ले जाया गया था। अमेरिका ने पहले घोषणा की थी कि चालक दल के सदस्यों को अमेरिकी संघीय अदालत में पेश होना होगा। अन्य वीडियो-
#World #National #RussiaUsOilTankerSeizure #RussianNationalsReleasedTanker #UsCoastGuardTankerMarinera #IndianCrewMembersTanker #TrumpDecisionTankerCase #VenezuelaShadowFleetTanker #UsSanctionsViolationTanker #RussiaUsMaritimeDispute #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:43 IST
Oil Tanker Seizure: अमेरिका दो रूसी नागरिकों को करेगा रिहा, तीन भारतीयों समेत अन्य के भविष्य पर संशय बरकरार #World #National #RussiaUsOilTankerSeizure #RussianNationalsReleasedTanker #UsCoastGuardTankerMarinera #IndianCrewMembersTanker #TrumpDecisionTankerCase #VenezuelaShadowFleetTanker #UsSanctionsViolationTanker #RussiaUsMaritimeDispute #VaranasiLiveNews
