क्या वेनेजुएला के ड्रग्स अड्डे पर CIA ने किया हमला?: ट्रंप बोले थे- जहां से आता है नशे का सामान, वहां हमने...

अमेरिका और वेनेजुएला में कथित ड्रग्स तस्करी के आरोपों को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रही है। इसी बीच खबर सामने आ रही है किअमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने पिछले हफ्ते वेनेजुएला में एक ड्रोन हमला किया। यह हमला एक ऐसे डॉक (जहां जहाज लगते हैं) पर किया गया, जिसे ड्रग्स की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। न्यूज एजेंसी पीटीआई नेबताया गयाकि अमेरिका का वेनेजुएला पर किए गए इस हमले की जानकारीदो ऐसे लोगों ने दी है जो इस ऑपरेशन से जुड़े थे, लेकिन मामला गुप्त होने की वजह से उन्होंने अपना नाम नहीं बताया। बता दें कि यह पहली बार है जब अमेरिका ने वेनेजुएला की जमीन पर सीधे हमला किया है। इससे पहले अमेरिका समुद्र में ड्रग्स ले जा रही नावों पर कार्रवाई करता रहा है। इस कदम को वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार पर अमेरिका के दबाव को और बढ़ाने वाला माना जा रहा है। वेनेजुएला की प्रतिक्रिया भी जानिए अमेरिका के इस हमले के बाद चर्चा इस बात की तेज हो गई कि आखिर वेनेजुएल की सरकार ने इसपर क्या प्रतिक्रिया दी। मीडिया रिपोर्ट की माने तोअब तक वेनेजुएला की सरकार या वहां के अधिकारियों ने इस ड्रोन हमले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। जो कि लोगों के लिए चौंकने वाला साबित हो रहा है। ये भी पढ़ें:-गलत निर्वासन से अदालत तक: किल्मार अब्रेगो गार्सिया मामले में घिरा ट्रंप प्रशासन, अप्रवासन नीति पर फिर उठे सवाल ट्रंप ने इशारों में किया था जिक्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन का इशारा एक रेडियो इंटरव्यू में दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने एक ऐसी बड़ी जगह को तबाह किया है, जहां से जहाज आते-जाते थे। इसके बाद जब वे अपने फ्लोरिडा स्थित घर मार-ए-लागो में इस्राइल के प्रधानमंत्री से मिले, तो ट्रंप ने कहा कि यह हमला उस जगह पर हुआ जहां नशे से भरी नावों को लोड किया जाता था। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह हमला अमेरिकी सेना ने किया या सीआईए ने।दूसरी ओर सीआईएऔर व्हाइट हाउस दोनों ने इस मामले पर कोई अतिरिक्त जानकारी देने से इनकार कर दिया। एक सैन्य अधिकारी ने यह जरूर कहा कि अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज़ ने इस हमले में कोई मदद नहीं की। पहले से चल रहा था अमेरिका का अभियान मामले में अगस्त से ही अमेरिका ने कैरिबियन समुद्र में बड़ी संख्या में अपने सैनिक और जहाज तैनात कर रखे हैं। अब तक अमेरिका ने समुद्र में करीब 30 बार ड्रग्स ले जा रही नावों पर हमले किए हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में वेनेजुएला से आने-जाने वाले तेल टैंकरों को रोकने का भी आदेश दिया है। इतना ही नहींडोनाल्ड ट्रंप पहले ही सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि उन्होंने सीएई को वेनेजुएला में गुप्त कार्रवाई करने की अनुमति दी है। ये भी पढ़ें:-US: माली, बुर्किना फासो का यूएस को कड़ा जवाब, दोनों देशों ने भी अमेरिकी नागरिकों की एंट्री पर लगाया प्रतिबंध मादुरो पर गंभीर आरोप, लेकिन अभी भी चुप्पी क्यों गौरतलब है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनके करीबी लोगों पर अमेरिका में ड्रग तस्करी और आतंकवाद से जुड़े आरोप हैं। अमेरिका ने मादुरो की गिरफ्तारी में मदद करने वाली जानकारी के लिए 50 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया है। एक तरफमादुरो ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। दूसरी ओर इस पूरे मामले पर राष्ट्रपति मादुरो ने अपने हालिया एक घंटे के भाषण में कोई बात नहीं की, जो उन्होंने महिलाओं के लिए आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में दिया था। अन्य वीडियो

#World #International #Us-venezuelaTensions #DrugTraffickingAllegations #CiaAttack #DonaldTrump #NicolásMaduro #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 13:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




क्या वेनेजुएला के ड्रग्स अड्डे पर CIA ने किया हमला?: ट्रंप बोले थे- जहां से आता है नशे का सामान, वहां हमने... #World #International #Us-venezuelaTensions #DrugTraffickingAllegations #CiaAttack #DonaldTrump #NicolásMaduro #VaranasiLiveNews