Maduro Captured: मादुरो की गिरफ्तारी और ट्रंप के वेनेजुएला की कमान संभालने का दावा, खड़े हो रहे ये कानूनी सवाल
ट्रंप प्रशासन की ओर से वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने और देश की कमान संभालने के दावे से अमेरिकी कार्रवाइयों की वैधता और दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में उसके भविष्य के अभियानों के बारे में नए गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि निकोलस मादुरो को आधी रात में गिरफ्तार करना पनामा, इराक और अन्य जगहों पर निरंकुश सरकारों के खिलाफ आक्रामक अमेरिकी कार्रवाइयों के सबसे चर्चित ऐतिहासिक उदाहरणों से भी कहीं आगे है। यह गिरफ्तारी अमेरिकी सेना के वेनेजुएला की राजधानी पर किए गए अचानक हमलों के बाद हुई। मादुरो को उनकी पत्नी के साथ एक अमेरिकी युद्धपोत पर न्यूयॉर्क ले जाया गया ताकि उन पर मादक पदार्थों से संबंधित आतंकवाद की साजिश के आरोपों का मामला चलाया जा सके। पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी बोले- अवैध और आपराधिक कृत्य नोट्रे डेम लॉ स्कूल के प्रोफेसर और पूर्व सहायक अमेरिकी अटॉर्नी जिम्मी गुरुले ने कहा कि यह साफ तौर से घोर तरीके का अवैध और आपराधिक कृत्य है। वहीं, जॉर्ज बुश प्रशासन की इराक नीति के शुरुआती वास्तुकारों में से एक और अब कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में कानून के प्रोफेसर जॉन यू ने कहा कि वैधता से भी बड़ी बहस अभी बाकी है। इराक युद्ध में अपने अनुभव के आधार पर जॉन यू ने कहा, 'तानाशाह को हटाना आसान है। लेकिन एक स्थिर लोकतांत्रिक सरकार में बदलाव सुनिश्चित करना ज्यादा मुश्किल काम है।'बुश प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी रहे कोलंबिया विश्वविद्यालय के कानून के प्रोफेसर मैथ्यू वैक्समैन ने कहा, 'राष्ट्रपति दावा करेंगे कि यह अमेरिका, उसके नागरिकों और उसके हितों की रक्षा के लिए व्यापक कार्यकारी शक्ति का समर्थन करने वाले पूर्व उदाहरणों के विशाल समूह के अंतर्गत आता है।' कार्रवाई पर लगेंगे राष्ट्रपति की शक्तियों की सीमा से बाहर होने के आरोप - प्रोफेसर मैथ्यू वैक्समैन उन्होंने कहा,'आलोचक आरोप लगाएंगे कि यह कांग्रेस की अनुमति के बिना राष्ट्रपति की शक्तियों की सीमा से बाहर है।'हालांकि अमेरिकी एजेंटों का बिना अनुमति के गिरफ्तारी वारंट को निष्पादित करने के लिए विदेशों में आरोपियों को अगवा करने का एक लंबा इतिहास रहा है, लेकिन संघीय अदालतें विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में लंबे समय से व्हाइट हाउस के प्रति सम्मान का भाव रखती आई हैं। उदाहरण के तौर पर ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के निर्देश पर काम कर रहे अमेरिकी बाउंटी हंटर्स के दल ने 1990 में मैक्सिको में एक डॉक्टर का अपहरण कर लिया, जिस पर डीईए एजेंट एनरिक 'किकी' कैमेरेना की हत्या का आरोप था।कैमेरेना के हत्यारों के खिलाफ अभियोजन का नेतृत्व करने वाले गुरुले ने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों में अदालतें राष्ट्रपति को बहुत सम्मान देती हैं। लेकिन इस सम्मान का मतलब पूर्ण सम्मान और कुछ भी करने का असीमित अधिकार नहीं है।' इस चौंकाने वाली घटना के बाद इस क्षेत्र में महीनों से चल रही अमेरिकी सेना की आक्रामक कार्रवाई का सिलसिला चरम पर पहुंच गया है। इसमें ड्रग्स की तस्करी की आरोपी नौकाओं पर बमबारी और वेनेजुएला के तट पर तेल टैंकरों को जब्त करना शामिल है। ट्रंप प्रशासन ने सितंबर से अब तक 35 ज्ञात नौका हमले किए हैं, जिनमें 115 से अधिक लोग मारे गए हैं। साथ ही आसपास के जलक्षेत्र में युद्धपोतों का एक बेड़ा तैनात किया है। अन्य वीडियो
#World #International #Us #NicolasMaduro #DonaldTrump #UsCapturedMaduro #MaduroCaptured #Venezuela #UsVenezuelaRow #Legal #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 07:41 IST
Maduro Captured: मादुरो की गिरफ्तारी और ट्रंप के वेनेजुएला की कमान संभालने का दावा, खड़े हो रहे ये कानूनी सवाल #World #International #Us #NicolasMaduro #DonaldTrump #UsCapturedMaduro #MaduroCaptured #Venezuela #UsVenezuelaRow #Legal #VaranasiLiveNews
