Operation Hawkeye: क्या है ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक, जो सीरिया में ISIS पर कहर बन टूटा? जानें इसकी बड़ी बातें
तीन अमेरिकियों की मौत के बाद अमेरिका ने तगड़ा पलटवार करते हुए आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। हवाई हमलों में सीरिया के अंदर इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। अमेरिका ने यह हमले 13 दिसंबर को अमेरिकी सैनिकों पर किए गए हमले के जवाब में किए, जो कि ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक का हिस्सा है। अमेरिकी केंद्रीय कमान (CENTCOM), जो कि इस क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य बलों की देखरेख करती है। उसने एयर स्ट्राइक से जुड़ा एक वीडियो भी एक्स पर साझा किया है। और बताया कि कई हमलों में पूरे सीरिया के अंदर आईएसआईएस को निशाना बनाया गया। हालांकि पोस्ट में यह जानकारी नहीं दी गई कि ये हमले सीरिया में कहां हुए। https://t.co/cfTSJ2Netymdash; U.S. Central Command (@CENTCOM) January 10, 2026 सेंटकॉम ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये हवाई हमले अमेरिकी समयानुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे किए गए। यह हमले यूए सेंट्रल कमांड (CENTCOM) की सेनाओं ने सहयोगी सेनाओं के साथ मिलकर ISIS के कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए। खबर अपडेट की जा रही है..
#World #International #UsArmy #OperationHawkeyeStrike #UsStrikes #SyriaIsis #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 08:22 IST
Operation Hawkeye: क्या है ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक, जो सीरिया में ISIS पर कहर बन टूटा? जानें इसकी बड़ी बातें #World #International #UsArmy #OperationHawkeyeStrike #UsStrikes #SyriaIsis #VaranasiLiveNews
