Sagar News: कॉलेज छात्रा से ढाबे में दरिंदगी, परिचित युवक ने दोस्तों संग की हैवानियत, दो गिरफ्तार
सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई। यहां शहडोल से आकर पढ़ाई कर रही एक 22 वर्षीय छात्रा के साथ हाईवे स्थित एक ढाबे पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। वारदात को अंजाम देने वालों में युवती का एक परिचित भी शामिल था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। बातों में उलझाकर कमरे में ले गया परिचित जानकारी के अनुसार पीड़िता शहडोल जिले की रहने वाली है और वर्तमान में मकरोनिया क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। बीती 2 जनवरी को वह बहेरिया थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गई थी। वहां उसकी मुलाकात अंकुर सोनी नाम के युवक से हुई, जिसे वह पहले से जानती थी। आरोप है कि अंकुर उसे बातों में उलझाकर ढाबे के एक कमरे में ले गया। वहां उसके दो अन्य साथी पहले से मौजूद थे। तीनों ने मिलकर युवती के साथ दरिंदगी की और मौके से फरार हो गए। अस्पताल में खुला मामला घटना के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे रात में ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान पीड़िता ने डॉक्टरों को अपने साथ हुई आपबीती सुनाई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के प्रारंभिक बयान दर्ज किए। बाद में मामला संबंधित बहेरिया थाने को सौंपा गया। ये भी पढ़ें-खाकी की कोशिशों को मिला समय का साथ, बलि की वेदी से 22 दिन बाद घर लौटा अपहृत मासूम; कैसे बची जान ढाबा कर्मचारी पर भी मामला दर्ज सागरअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,लोकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अंकुर सोनी, उसके दो साथियों और वारदात में सहयोग करने वाले ढाबा कर्मचारी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि ढाबा कर्मचारी ने आरोपियों को कमरा उपलब्ध कराया और वारदात को छिपाने में मदद की। हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। हर पहलू पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।
#CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sagar #RapeOfAYoungWoman #RapeAtARoadsideEatery #GangRape #RapeOfAStudent #TwoAccusedArrested #SagarCrime. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 10:41 IST
Sagar News: कॉलेज छात्रा से ढाबे में दरिंदगी, परिचित युवक ने दोस्तों संग की हैवानियत, दो गिरफ्तार #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sagar #RapeOfAYoungWoman #RapeAtARoadsideEatery #GangRape #RapeOfAStudent #TwoAccusedArrested #SagarCrime. #VaranasiLiveNews
