Top News: देश के हर दूसरे शहर की हवा जहरीली, PM मोदी आज से गुजरात दौरे पर; मेक्सिको-ग्रीनलैंड को ट्रंप की धमकी

देश और दुनिया में एक साथ कई बड़े घटनाक्रम सामने आए हैं। उत्तर भारत समेत दिल्ली में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी में शुक्रवार को सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जबकि कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन प्रभावित किया। इसके साथ ही देश के हर दूसरे शहर में गंभीर वायु प्रदूषण का खुलासा हुआ है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है। राजनीतिक मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व और वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्होंने तेल कंपनियों से सीधे अमेरिका के साथ डील करने की बात कही और चीन-रूस को रोकने का दावा किया। वहीं ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की धमकियों ने वैश्विक राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। देश के भीतर जयपुर में नशे में धुत रईसजादे की तेज रफ्तार ऑडी कार ने 16 लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई। बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाले ने लालू परिवार की सियासत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं तकनीक के क्षेत्र में हिंदी और एआई की बढ़ती दोस्ती नई पहचान बना रही है। खेल जगत में महिला प्रीमियर लीग का रोमांचक आगाज हुआ, जहां आरसीबी ने आखिरी ओवरों में मैच पलट दिया। सभी अहम खबरों को पढ़ने के लिए पेज पर बने रहें

#IndiaNews #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 06:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Top News: देश के हर दूसरे शहर की हवा जहरीली, PM मोदी आज से गुजरात दौरे पर; मेक्सिको-ग्रीनलैंड को ट्रंप की धमकी #IndiaNews #National #VaranasiLiveNews