Weather Alert: कोहरा, बारिश और बर्फबारी... उत्तर भारत में ठंड दिखाएगी 'रौद्र रूप', IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत में ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक शीतलहर, घना कोहरा और बर्फीली हवाओं ने जनजीवन को जकड़ लिया है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले पांच दिनों में ठंड और तेज होगी और रातें 'सर्दी की सजा' जैसी महसूस होंगी। इसी को देखते हुए कई राज्यों के लिए बड़ा मौसम अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय से आ रहीं तेज पछुआ हवाएं मैदानी इलाकों में गलन और कंपकंपी बढ़ा रही हैं। अगले दो दिन उत्तर भारत के बड़े हिस्से में भीषण शीतलहर बनी रहेगी। कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है। विभाग ने चेताया है कि सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा रहेगा और बुजुर्गों व बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ये भी पढ़ें-Indian Passport Ranking:क्या भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ रही है वैश्विक रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग दिल्ली-एनसीआर में कितनी गिरी ठंड दिल्ली-एनसीआर में धूप निकलने के बावजूद गलन वाली ठंड जारी है। बुधवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नोएडा में पारा 2.0 डिग्री, गाजियाबाद में 4.8 डिग्री, गुरुग्राम में 0.8 डिग्री और फरीदाबाद में 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा। कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। किन राज्यों में अलर्ट और कहां बारिश-बर्फबारी मौसम विभाग ने 10 से अधिक राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है। 17 से 20 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 3.1 डिग्री, अयोध्या और मुजफ्फरनगर में 3.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पंजाब के बठिंडा में 3.2 डिग्री के साथ सबसे सर्द स्थिति रही, जबकि हरियाणा के नारनौल में एक डिग्री और भिवानी में 1.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। ये भी पढ़ें-क्या किड कैप्सूल बचा लेगा पीएसएलवी-सी62 की साख स्पेन की कंपनी के किया बड़ा दावा; मिशन में नया मोड़ पहाड़ों में कितनी बढ़ी सर्दी कश्मीर घाटी से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठंड ने कहर बरपा रखा है। जम्मू-कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां के बीच श्रीनगर में डल झील का बड़ा हिस्सा जम गया है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री रहा, जबकि कुपवाड़ा में माइनस 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। लद्दाख के द्रास में पारा माइनस 21.7 डिग्री तक गिर गया है। हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी पारा शून्य के आसपास बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल ठंड से राहत के आसार कम हैं। रात के तापमान में और गिरावट संभव है। लोगों को अलाव, गर्म कपड़े और जरूरी सावधानियों के साथ बाहर निकलने की सलाह दी गई है। ठंड का यह दौर उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक चुनौती बना रहेगा।

#IndiaNews #International #WeatherAlert #ColdWave #ImdForecast #NorthIndia #WinterNews #DelhiNcr #FogAlert #Snowfall #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 05:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Alert: कोहरा, बारिश और बर्फबारी... उत्तर भारत में ठंड दिखाएगी 'रौद्र रूप', IMD ने जारी किया अलर्ट #IndiaNews #International #WeatherAlert #ColdWave #ImdForecast #NorthIndia #WinterNews #DelhiNcr #FogAlert #Snowfall #VaranasiLiveNews