Top News: दिल्ली में बारिश, बंगाल के राज्यपाल को बम से उड़ाने की धमकी; ईरान में प्रदर्शन के बीच इंटरनेट बंद
देश और दुनिया में एक साथ कई बड़ी और संवेदनशील घटनाएं सामने आई हैं। सबसे पहले मौसम की बात करें तो देश के बड़े हिस्से में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी राज्यों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जिससे जल स्रोत और नलों का पानी जम गया है। जम्मू-कश्मीर में एक ही रात में तापमान साढ़े पांच डिग्री तक गिरा, जबकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घने कोहरे ने सड़क, रेल और हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आई है, जहां राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ईमेल के जरिए जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस हाई अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इसकी जानकारी दी गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। निर्वासित युवराज की अपील के बाद राजधानी तेहरान समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसके बाद सरकार ने इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद कर दीं। दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के चलते जुमे की नमाज को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और कई रास्ते बंद हैं। वहीं घने कोहरे के कारण दिल्ली से पटना जाने वाली इंडिगो की उड़ान वापस लौट आई, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। आर्थिक मोर्चे पर एआई के दौर के बावजूद टेक कंपनियों में छंटनी जारी है। 2025 में छंटनी 20 फीसदी कम जरूर हुई, लेकिन संकट बना हुआ है। भारत-जर्मनी के बीच 72 हजार करोड़ रुपये के पनडुब्बी सौदे की तैयारी, सरकारी ठेकों में चीनी कंपनियों पर लगे प्रतिबंध हटाने पर विचार, सांसदों की संपत्ति में तेज बढ़ोतरी और जेएनयू नारेबाजी विवाद पर वाइस चांसलर का बयान भी दिन की प्रमुख खबरों में शामिल रहा। देश-दुनिया की सभी अहम खबरों को पढ़ने के लिए इस पेज पर बने रहें
#IndiaNews #National #International #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 06:39 IST
Top News: दिल्ली में बारिश, बंगाल के राज्यपाल को बम से उड़ाने की धमकी; ईरान में प्रदर्शन के बीच इंटरनेट बंद #IndiaNews #National #International #VaranasiLiveNews
