'यह बैंगन नहीं है..': खेल मंत्री मांडविया ने मोहन बागान का किया गलत उच्चारण; टीएमसी ने उड़ाया मजाक
पश्चिम बंगाल में चुनावी मौसम के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का मजाक उड़ाया, क्योंकि उन्होंने कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहन बागान के नाम का उच्चारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में गलत कर दिया था। वीडियो क्लिप में मांडविया 'मोहन बागान' को सही से बोलने में संघर्ष करते नजर आए। आखिरकार उन्होंने ऐसा शब्द कहा जो 'बैंगन' यानी सब्जी के नाम जैसा सुनाई दिया। इस गलत उच्चारण के कारण जल्द ही ऑनलाइन उनका मजाक उड़ाया जाने लगा। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने बुधवार को इस वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया दी और केंद्रीय मंत्री का मजाक उड़ाते हुए उनके उच्चारण में गलती को उजागर किया। The Union Sports Minister in @narendramodis Cabinet, @mansukhmandviya, cannot even pronounce the names of Bengal's century-old iconic football clubs with the respect they deserve.It is not quot;मोहन बैंगन.quot; It is Mohun Bagan. It is not quot;ईस्ट बैंगन.quot; It is East Bengal.These… pic.twitter.com/ocXh2ZDSl2mdash; All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 7, 2026 ये भी पढ़ें:रेलवे के माल ढुलाई बुकिंग रिकॉर्ड में हेराफेरी, जुटाई 16.15 करोड़ रुपये की आपराधिक आय, सरकारी खजाने को भारी नुकसान टीएमसी ने कहा, केंद्रीय खेल मंत्री ने एक बार फिर दिखा दिया कि भाजपा बंगाल के प्रति गहरा तिरस्कार भाव रखती है। उन्होंने हमारे सबसे सम्मानित फुटबॉल संस्थानों के नाम गलत बोले। प्रसिद्ध मोहन बागान को 'मोहन बैंगन' और ईस्ट बंगाल को 'ईस्ट बैंगन' कहा। पार्टी ने आगे लिखा, बंगालियों के लिए मोहन बागान और ईस्ट बंगाल पहचान और गर्व के प्रतीक हैं। हमने इस खूबसूरत खेल को एक सदी से जिया है, जीत का जश्न त्योहारों की तरह मनाया और हार को व्यक्तिगत नुकसान की तरह महसूस किया। टीएमसी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह बंगाल को 'बांग्ला-विरोधी अहंकार' की नजर से देखती है और उनके लिए बंगाल से जुड़ी किसी भी चीज का मतलब केवल मजाक और तिरस्कार ही है। पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, जो बंगाल को बांग्ला-विरोधी अहंकार की नजर से देखते हैं, वे इन पवित्र नामों का सही से उच्चारण करने का बुनियादी शिष्टाचार भी नहीं दिखा सकते। उनके नजर में बंगाल से जुड़ी कोई भी चीज केवल मजाक और तिरस्कार की हकदार है। ये भी पढ़ें:चुनाव आयोग ने एसआईआर के तहत सुनवाई के लिए अमर्त्य सेन को भेजा नोटिस, टीएमसी ने बताया 'शर्मनाक तमाशा' मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 14 फरवरी से शुरू होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस सीजन में सभी 14 क्लब लीग में भाग लेने के लिए सहमत हैं। मंत्री ने कहा, हमने तय किया है कि आईएसएल 14 फरवरी शनिवार से शुरू होगा और हमारे सभी क्लब इसमें भाग लेंगे। देश में फुटबॉल का विकास हुआ है। फुटबॉल में देश अच्छा प्रदर्शन करता है। लीग के जरिये देश को अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं। इसी उद्देश्य से आईएसएल आयोजित की जाएगी
#IndiaNews #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 18:43 IST
'यह बैंगन नहीं है..': खेल मंत्री मांडविया ने मोहन बागान का किया गलत उच्चारण; टीएमसी ने उड़ाया मजाक #IndiaNews #National #VaranasiLiveNews
