Epstein Files: एक बदनाम यौन तस्कर, जिसकी फाइलों में दर्ज हैं कई गहरे राज; जानिए एपस्टीन मामले की पूरी टाइमलाइन
जेफ्री एपस्टीन एक ऐसा नाम, जो आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जेफ्री एपस्टीन की साल 2019 में ही जेल की कोठरी में मौत हो गई थी, लेकिन अभी भी वह कई सफेदपोश अरबपतियों और शाही लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। दरअसल जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज अमेरिकी सरकार द्वारा सार्वजनिक किए जा रहे हैं और उन दस्तावेजों में दुनिया के कई नामचीन लोगों के नाम और तस्वीरें हैं, जिन्हें लेकर खूब विवाद हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि इस एपस्टीन मामले की शुरुआत कहां से हुई और कैसे एपस्टीन और उसके बदनाम मेंशन की कहानी दुनिया के सामने आई। जांच की शुरुआत मार्च 2005: पहली बार मार्च 2005 में जेफ्री एपस्टीन पर एक 14 साल की लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित इलाके की पुलिस ने मामला दर्ज किया था। आरोप था कि एपस्टीन ने अपने मेंशन में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। बाद में कई नाबालिग लड़कियों, जिनमें अनेक हाई-स्कूल छात्राएं थीं, ने भी पुलिस को बताया कि एपस्टीन उन्हें यौन मसाज के लिए पैसे देता था। मई 2006: पाम बीच पुलिस ने एपस्टीन पर नाबालिग से अवैध यौन संबंध के कई आरोपों में मुकदमा चलाने की मांग की, लेकिन काउंटी के शीर्ष अभियोजक स्टेट अटॉर्नी बैरी क्रिशर ने असामान्य कदम उठाते हुए मामला ग्रैंड जूरी को सौंप दिया। जुलाई 2006: ग्रैंड जूरी द्वारा नाबालिग पीड़िताओं को वेश्यावृत्ति में धकेलने के आरोप में अभियोग तय होने के बाद एपस्टीन की गिरफ्तारी हुई। हालांकि एपस्टीन पर जो आरोप लगे, वे बेहद कमजोर थे और स्टेट अटॉर्नी पर एपस्टीन को विशेष रियायत देने का आरोप लगाया। 2007: संघीय अभियोजकों ने आरोप-पत्र की तैयारी की, लेकिन एक साल तक एपस्टीन के वकीलों ने मियामी के अमेरिकी अटॉर्नी अलेक्ज़ेंडर अकोस्टा से ऐसी डील पर बातचीत की जिससे संघीय मुकदमे से बचा जा सके। एपस्टीन के वकीलों ने आरोप लगाने वाली लड़कियों को अविश्वसनीय बताया।
#World #International #JeffreyEpstein #EpsteinFiles #DonaldTrump #BillClinton #EpsteinFilesTimeline #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 08:11 IST
Epstein Files: एक बदनाम यौन तस्कर, जिसकी फाइलों में दर्ज हैं कई गहरे राज; जानिए एपस्टीन मामले की पूरी टाइमलाइन #World #International #JeffreyEpstein #EpsteinFiles #DonaldTrump #BillClinton #EpsteinFilesTimeline #VaranasiLiveNews
