Text Neck Syndrome: करीब 60% युवा 'टेक्स्ट नेक' की समस्या का शिकार, जानिए क्यों बढ़ती जा रही है ये दिक्कत

लाइफस्टाइल में गड़बड़ी के कारण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, युवाओं में टेक्सट नेक की समस्या ऐसी ही है। कुछ रिपोर्ट्स बताते हैं कि करीब 60% युवा इस समस्या से या तो परेशान हैं या फिर कभी न कभी इसका शिकार रह चुके हैं। टेक्स्ट नेक सिंड्रोम, स्मार्टफोन के लंबे समय तक इस्तेमाल के कारण होने वाली समस्या है। खराब पॉश्चर में या फिर लंबे समय तक गर्दन को झुकाकर मोबाइल फोन चलाते रहने, रील्स देखते रहने की आदत गर्दन में दर्द और जकड़न बढ़ाने वाली हो सकती है। कुछ स्थितियों में ये समस्या काफी असहज कर देने वाली हो सकती है जिसके कारण आपके लिए दैनिक जीवन के कामकाज भी कठिन हो सकते हैं। टेक्स्ट नेक की ये समस्या कितनी खतरनाक हो सकती है, इससे बचे रहने के लिए कौन से उपाय किए जाने चाहिए आइए इन सबके बारे में विस्तार से समझते हैं।

#HealthFitness #National #TextNeck #TextNeckSyndrome #NeckPainInYouth #टेक्सटनेकसिंड्रोम #टेक्स्टनेक #गर्दनमेंदर्द #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 13:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Text Neck Syndrome: करीब 60% युवा 'टेक्स्ट नेक' की समस्या का शिकार, जानिए क्यों बढ़ती जा रही है ये दिक्कत #HealthFitness #National #TextNeck #TextNeckSyndrome #NeckPainInYouth #टेक्सटनेकसिंड्रोम #टेक्स्टनेक #गर्दनमेंदर्द #VaranasiLiveNews