TB In India: इस राज्य में टीबी से हुई मौतों ने तोड़ा पिछले 6 साल का रिकॉर्ड, आखिर कैसे भारत होगा 'टीबी मुक्त'?

नए शोध, मेडिकल क्षेत्र में नवाचार के साथ बेहतर प्रचार और जागरूकता अभियानोंको बढ़ाकर भारत ने पिछले दो दशकों में कई बीमारियों पर जीत हासिल की है। हालांकि ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) अब भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए गंभीर चिंता का कारण बनीहुई है। सरकार नेसाल 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने की लक्ष्य निर्धारित किया था, हालांकि ये बीमारी है कि जाने का नाम ही नहीं ले रही है। साल 2025 में कई राज्यों से प्राप्त हुई जानकारियों में देखा गया कि किस तरह से अब भी ये बीमारी सभी आयुवर्ग के लोगों को अपना शिकार बना रहीहै। हालिया रिपोर्ट मिजोरम से है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल यानी 2025 में मिजोरम में 145 लोगों की तपेदिक (टीबी) से मौत हुई। ये पिछले छह वर्षों में सबसे ज्यादा मौतें हैं। नेशनल हेल्थ मिशन, मिजोरम के तहत नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के अनुसार, इस साल कुल 2,275 लोगों में (911 महिलाएं) इस बीमारी का पता चला, जो 2024 के 2,291 मामलों के रिकॉर्ड से थोड़ीकम है। हालांकि टीबी से मौत के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए गंभीर चिंता का कारण बने हुए हैं।

#HealthFitness #National #TuberculosisInMizoram #MizoramTbCasesNews #ट्यूबरक्लोसिसऔरइसकेलक्षण #TuberculosisInIndia2025 #TuberculosisEliminationInIndia #भारतमेंटीबीकेमामले #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




TB In India: इस राज्य में टीबी से हुई मौतों ने तोड़ा पिछले 6 साल का रिकॉर्ड, आखिर कैसे भारत होगा 'टीबी मुक्त'? #HealthFitness #National #TuberculosisInMizoram #MizoramTbCasesNews #ट्यूबरक्लोसिसऔरइसकेलक्षण #TuberculosisInIndia2025 #TuberculosisEliminationInIndia #भारतमेंटीबीकेमामले #VaranasiLiveNews